गोंडा जिले में रविवार की सुबह हुए दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया है। एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर चालक समेत 16 लोग पृथ्वीनाथ मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे थे। इटियाथोक थाना क्षेत्र के पारा सराय और अलावल देवरिया मार्ग स्थित बेलवा बहुत ग्राम के रेहरा पुल के नहर में अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार एक ही परिवार के 9 लोग सहित 11 की मौत हो गई। चार लोग घायल हो गए । इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर भर्ती कराया गया। 11 शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गोंडा जिले में रविवार को हुए दर्दनाक हादसे से जिले में कोहराम मच गया है। इस दुखद घटना को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को राहत बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए। इसके बाद घटनास्थल से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक अधिकारियों और लोगों की भीड़ का जमावड़ा पूरे दिन लग रहा इस घटना को लेकर हर किसी की आंखें नम थी।
गोंडा जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहा गांव के रहने वाले प्रहलाद और उस के भाई राम करन व राम रूप तथा रामललन का परिवार एक बोलेरो गाड़ी बुक करा कर रविवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे चालक सहित 16 लोग गाड़ी में सवार हो कर पृथ्वी नाथ मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। तभी रास्ते में ही बोलेरो गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलवा बेहुता ग्राम में स्थित रेहरा पुल पर अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई।
जिसमें सवार प्रहलाद कसौधन की 55 वर्षीय पत्नी बीना कसौधन 20 वर्षीय पुत्री काजल 17 वर्षीय पुत्री महक उर्फ रिंकी 40 वर्षीय भाई राम करन उर्फ पहलवान पुत्र राम देव राम करन की पत्नी 32 वर्षीय सरिता उर्फ अनसुईया 9 वर्षीय पुत्री सौम्या 7 वर्षीय पुत्र शुभ 30 वर्षीय दुर्गेश नंदिनी पत्नी राम रूप और 12 वर्षीय पुत्र अमित 32 वर्षीय संजू पत्नी राम ललन राजा पुर प्रसौहरा गांव रहने 20 वर्षीय अंजू उर्फ गुड़िया पुत्री राजित राम वर्मा की पानी में डूबकर मौत हो गई।
घायलों में 12 वर्षीय सत्यम पुत्र प्रहलाद 16 वर्षीय पिंकी कसौधन पुत्री प्रहलाद 38 वर्षीय राम ललन पुत्र जग प्रसाद बोलोरो चालक सीता शरण पुत्र परशुराम वर्मा को पानी से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रामरूप की 8 वर्षीय पुत्री रचना लापता है। उसकी तलाश नहर में की जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोंडा जिले में हुए हादसे पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहयोग का ऐलान किया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहयोग की घोषणा की थी।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील डीएम प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान तथा अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। पूरे दिन घटनास्थल से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक अधिकारी पल-पल का जायजा लेते रहे।
Published on:
03 Aug 2025 07:40 pm