4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Gonda Accident: परिवार के 9 लोगों को खोया; पिंकी ने बताया बर्बादी का मंजर, रोते-बिलखते कहा- ‘सर, लापता बहन की तलाश कराएं’

Gonda Accident: कमिश्नर के सामने दहाड़े मारकर रोते हुए पिंकी ने बताया कि उसकी लापता बहन की तलाश की जाए। पिंकी ने पुलिस कमिश्नर से कहा कि अब सब कुछ बर्बाद हो गया है।

Gonda Accident
पिंकी ने बताया बर्बादी का मंजर। फोटो सोर्स- पत्रिका न्यूज

Gonda Accident: इटियाथोक के बेलवा बहुता पुल के पास हुए हादसे में पिंकी के सामने 11 जिंदगियां पलभर में बिखर गई। पिंकी ने अपनी आंखों के सामने ही मां, बहनों चाचा-चाची और भाइयों समेत 9 परिजनों को खो दिया।

परिवार के 9 लोगों की मौत

कमिश्नर शशिभूषण लाल हादसे के बाद पीड़ितों के घर सीहागांव पहुंचे। इस दौरान पिंकी की बात सुनकर उनकी भी आंखों से आंसू आ गए। पिंकी ने रोते-रोते कमिश्नर से कहा, '' सब बर्बाद हो चुका है, सर लापता बहन की तलाश कराएं।'' पिंकी ने बताया कि एक पल में ही उसके परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों से पिंकी ने कहा कि कोई मेरे परिजनों को ला दो।

पिंकी ने कूद कर बचाई जान

पिंकी की जान बोलेरो बेकाबू होने से पहले बच गई थी। चालक के साथ आगे बैठे होने की वजह से हादसे के समय किसी तरह से कूद कर पिंकी ने अपनी जान बचाई। पिंकी का छोटा भाई सत्यम भी बोलेरो में था। हादसे में पिंकी की मां बीना, बहन काजल और रिंकी की दर्दनाक मौत हो गई। पिंकी ने बताया कि वह समझ ही नहीं पा रही थी बोलेरो में फंसे लोगों को जान कैसे बचाए? ग्रामीणों से पिंकी ने मां-बहनों को बचाने की गुहार लगाई।

घायलों का CHC में इलाज

वहीं, CHC इटियाथोक में भर्ती बोलेरो चालक सीताशरन ने बताया कि कुछ समझ ही नहीं आया कि हादसा कैसे हुआ? बता दें कि हादसे से पहले गाड़ी से कूदे 4 लोगों को CHC इटियाथोक में भर्ती कराया गया था। जहां डॉ. अभिषेक वर्मा की टीम ने घायलों का इलाज किया।

बच्ची की तलाश के लिए लगाई गई टीमें

मामले को लेकर कमिश्नर शशिभूषण लाल का कहना है कि SDRF समेत टीमों को बच्ची की तलाश के लिए लगाया गया है। पीड़ित परिवार के साथ प्रशासन खड़ा है। उन्होंने कहा कि हर संभव मदद की जाएगी।

बता दें कि पिंकी के पिता नरायनगंज चौराहे पर चाट का ठेला लगाते हैं। अयोध्या के कुमारगंज में एक महाविद्यालय में BSC की पढ़ाई पिंकी का बड़ा भाई कर रहा है। पूरा परिवार रविवार को दर्शनों के लिए निकला था। घर से करीब 20 किलोमीटर दूर हादसा हुआ।