5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

शरीर के 24 तत्वों में अभिमान इसका करें त्याग: रविशंकर

कथावाचक रविशंकर महाराज ने शिव पुराण कथा का वर्णन करते हुए। रुद्राभिषेक के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही शरीर के 24 तत्वों का शिव महापुराण में वर्णन किया गया है। इन 24 तत्वों के विषय में श्रोताओं को विधिवत जानकारी दी।

Gonda
कथावाचक रवि शंकर महाराज फोटो सोर्स पत्रिका

गोंडा नगर में भक्ति और श्रद्धा का अनुपम संगम देखने को मिला। जब पंचवटी सीताराम आश्रम, रिसिया शाखा के तत्वाधान में पार्थिव पूजन सेवा समिति द्वारा आयोजित सवा लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन, रुद्राभिषेक एवं श्री शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन एक मैरिज लॉन में संपन्न हुआ। मंगलवार को कार्यक्रम के सातवें दिन प्रातः 6 बजे से पार्थिव पूजन एवं रुद्राभिषेक की शुरुआत मधु मिश्रित जल से अभिषेक के साथ हुई। जिसे धन-वैभव और लक्ष्मी की प्राप्ति का मार्ग बताया गया। इस पावन अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया।

सोमवार की संध्या कथा के तृतीय दिवस में कथा वाचक रविशंकर जी महाराज (गुरुभाई) ने श्रद्धालुओं को शिव महापुराण के गूढ़ रहस्यों से परिचित कराया। उन्होंने बताया कि शिव पुराण के अनुसार मानव शरीर 24 तत्वों से बना है। जिनमें एक तत्व 'अभिमान' भी है। उन्होंने समझाया कि अभिमान मनुष्य के पतन का कारण बनता है। रावण जैसे विद्वान और महापंडित को भी उसके अभिमान ने विनाश की ओर ले गया। इसी संदर्भ में उन्होंने मां गंगा के पृथ्वी पर अवतरण की कथा और भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों की महिमा भी विस्तारपूर्वक सुनाई। कथा स्थल पर भक्ति का वातावरण इतना भावपूर्ण था कि भजनों की अमृतवर्षा में श्रोता भावविभोर होकर झूम उठे। विशेष रूप से उज्जैन से लाई गई भगवान महाकाल की विराट झांकी आकर्षण का केंद्र रही। पूरे आयोजन की साज-सज्जा में शिवा पंडित एवं राघव पंडित ग्रुप ने भजनों के माध्यम से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस आयोजन में मुख्य यजमान आरती सोनी एवं संतोष सोनी रहे। कथा समाप्ति पर विधिवत आरती के बाद श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई।

ये भक्तगण रहे उपस्थित

कार्यक्रम में संदीप मेहरोत्रा, शिव शंकर सोनी, रवि सोनी, अमित सोनी, अंकित रस्तोगी, नितिन रस्तोगी, संजय रस्तोगी, दीपक मराठा, गोविंदा महाराज, देवेंद्र सोनी, रमेश गुप्ता, दिलीप मिश्रा सहित महिलाओं में माया सोनी, कनक लता सोनी, वंदना रस्तोगी, आशा रस्तोगी, आंचल सोनी, सोनिया रस्तोगी, ममता सोनी व रंजना सोनी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।