Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3,4 और 5 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम का हाल? कहां होगी बारिश और कहां निकलेगी धूप

Rain Alert: 3,4 और 5 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम का हाल? मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ताजा अपडेट जारी कर दिया है। जानिए अपडेट।

2 min read
Google source verification
latest weather update

3,4 और 5 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम का हाल? फोटो सोर्स-Ai

Rain Alert: मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। 4 नवंबर को उत्तराखंड में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

उत्तर प्रदेश वेदर अपडेट (3 से 5 नवंबर)

मौसम विभाग की माने तो 3 से लेकर 5 नवंबर तक उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। हालांकि उत्तर भारत में सर्दी दस्तक दे चुकी है। ऐसे में मौसम विभाग ने तापमान में गिरावट की संभावना जताई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब मौसम का मिजाज धीरे-धीरे स्थिर होता नजर आ रहा है। बंगाल की खाड़ी में बने गंभीर चक्रवाती तूफान “मोंथा” (Mountha) का प्रभाव खत्म होने के साथ ही प्रदेश में एक बार फिर से शुष्क और साफ मौसम की वापसी हो रही है। मौसम विभाग ने आने वाले सप्ताह तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई है।

हालांकि, रात और सुबह के तापमान में अंतर बढ़ने से हवा में नमी का स्तर थोड़ा ऊंचा रहेगा। इसी कारण प्रदेश के कुछ हिस्सों में धुंध और कोहरे की शुरुआत होने लगी है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 3 और 4 नवंबर की सुबह, विशेष रूप से पूर्वांचल और तराई क्षेत्रों बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और महाराजगंज में हल्का से मध्यम कोहरा देखा जा सकता है।

उत्तराखंड वेदर अपडेट (3 से 5 नवंबर)

मौसम विभाग की माने तो उत्तराखंड में 4 नवंबर को बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि 4 नवंबर को उत्तराखंड में कुछ जगहों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। हालांकि 3 और 5 नवंबर को बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

दिल्ली NCR वेदर अपडेट (3 से 5 नवंबर)

वहीं, मौसम विभाग ने दिल्ली NCR में भी 3 नवंबर से लेकर 5 नवंबर तक बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। मौसम विभाग की माने तो आगामी दिनों में दिल्ली NCR में मौसम साफ रह सकता है।