UP News: सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कड़ा विरोध जताते हुए गाजियाबाद कलेक्ट्रेट परिसर में अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सपा सांसद का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की।
नंदकिशोर गुर्जर ने आरोप लगाया कि रामजी लाल सुमन ने वीर महाराणा सांगा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जो ऐतिहासिक तथ्यों के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा, "बाबर को भारत दौलत खान ने बुलाया था, न कि वीर महाराणा सांगा ने। 'बाबरनामा' भी इस तथ्य की पुष्टि करता है।"
विधायक ने सपा सांसद पर समाज में नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रामक और भड़काऊ बयान समाज में सौहार्द बिगाड़ सकते हैं। साथ ही, उन्होंने कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की ताकि इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने वालों पर रोक लगाई जा सके।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने चेतावनी दी कि यदि इस तरह के बयान पर तुरंत रोक नहीं लगाई गई, तो वह और बड़ा आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। उन्होंने समाजवादी पार्टी और सपा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ नारेबाजी की।
Published on:
25 Mar 2025 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग