Firozabad BSA Inspection Teacher Suspension: शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले निरीक्षण अक्सर उन खामियों को उजागर करते हैं, जो जमीन पर कार्यान्वयन की असलियत को सामने लाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद क्षेत्र से, जहां जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में कई विद्यालयों में शिक्षकों की अनुपस्थिति, कार्य में लापरवाही और प्रशासनिक अनियमितताएं सामने आई हैं। इस निरीक्षण ने यह भी साफ कर दिया कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए किए जा रहे प्रयासों को कुछ शिक्षक और प्रधानाध्यापक गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। बीएसए ने सख्त रुख अपनाते हुए तीन विद्यालयों के समस्त शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश जारी कर दिया है।
निरीक्षण की शुरुआत प्राथमिक विद्यालय मैयामई से हुई, जहां सहायक अध्यापक आकांक्षा यादव लगातार 9 और 10 जुलाई को विद्यालय से अनुपस्थित पाई गईं। इससे भी गंभीर बात यह रही कि विद्यालय में शिक्षामित्र विनीता कुमारी भी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थीं। निरीक्षण के समय स्कूल की स्थिति अत्यंत खराब पाई गई।
उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला पोहपी में भी शिक्षिका कविता यादव निरीक्षण के समय अनुपस्थित मिलीं। यह भी पाया गया कि छात्रों को स्कूल ड्रेस नहीं दी गई थी या उन्होंने नहीं पहनी थी, जिससे विद्यालय प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई। इसके अतिरिक्त, कंपोजिट स्कूल ग्रांट, जो हर वर्ष विद्यालय के भौतिक संसाधनों के विकास हेतु प्राप्त होती है, उसका कोई व्यय विवरण विद्यालय की दीवार पर अंकित नहीं था, जबकि शासनादेश के अनुसार यह अत्यंत अनिवार्य है।
कंपोजिट विद्यालय लभौआ की स्थिति भी कम चिंताजनक नहीं रही। यहां सहायक अध्यापक सुनयना यादव अनुपस्थित पाई गईं। छात्रों की ड्रेस की स्थिति अन्य विद्यालयों जैसी ही रही अनुपस्थित। सबसे गंभीर मामला यह सामने आया कि विद्यालय को शासन द्वारा दिया गया टैबलेट, जो छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने और शैक्षिक सूचनाओं की फीडिंग के लिए दिया गया था, प्रधानाध्यापक ने अपने घर पर रख लिया था। यह न केवल कदाचार की श्रेणी में आता है, बल्कि शासन द्वारा प्राप्त संसाधनों के दुरुपयोग का भी प्रमाण है।
निरीक्षण के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि तीनों विद्यालयों के समस्त शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोका जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोहराव की स्थिति में गंभीर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। बीएसए ने पत्रकारों से कहा कि “शासन द्वारा जो सुविधाएं, संसाधन और वेतन दिया जा रहा है, उसके अनुरूप शिक्षकों का समर्पण दिखाई नहीं दे रहा है। ये निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।”
शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यदि शिक्षकों की जवाबदेही तय न की गई, तो सरकार की “सबको शिक्षा, अच्छी शिक्षा” की परिकल्पना अधूरी ही रह जाएगी।
बीएसए ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय का माह में दो बार औचक निरीक्षण किया जाएगा। सभी प्रधानाध्यापकों को संसाधनों के सही उपयोग और रिकॉर्ड के संधारण हेतु स्पष्ट निर्देश दिए जाएंगे। ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उपस्थिति मॉनिटरिंग को अनिवार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक न केवल ज्ञान देता है, बल्कि आदर्श, अनुशासन और चरित्र निर्माण की नींव भी रखता है। ऐसे में शिक्षकों की अनुपस्थिति या लापरवाही केवल शैक्षणिक हानि ही नहीं, बल्कि नैतिक विफलता भी है।
Published on:
14 Jul 2025 07:47 am