5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

फर्रुखाबाद मौसम अपडेट: 3, 4 और 5 अगस्त को मौसम का ट्रिपल अटैक, होगी झमाझम बारिश

Farrukhabad weather update फर्रुखाबाद में आज रात से अगले 5 दिनों तक मौसम में जबरदस्त परिवर्तन आएगा। तीन और चार अगस्त को झमाझम बारिश होगी। बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली का बिल जारी किया गया है।

मौसम में जबरदस्त परिवर्तन (फोटो सोर्स- वीडियो ग्रैब)
फोटो सोर्स- वीडियो ग्रैब

Farrukhabad weather update आईएमडी मौसम विभाग ने 6 अगस्त तक के लिए मानसूनी बारिश को लेकर अपडेट किया है। जिसके अनुसार 6 अगस्त तक तेज हवाओं के साथ बादल गरजने की संभावना है। इस दौरान आंधी चलने का अलर्ट है। हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम रहने का अनुमान है। दक्षिण और पश्चिम दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। मौसम विभाग के अनुसार फर्रुखाबाद में आज दिन में छिटपुट गरज के साथ बारिश हो सकती है। 3 अगस्त को मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। 4 अगस्त को भी अच्छी खासी बारिश होगी।

कैसा रहेगा फर्रुखाबाद 2 अगस्त का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहने का अनुमान है। दिन में छिटपुट गरज के साथ आंधी चलने की संभावना है। 70 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। पश्चिम दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे गिरफ्तार से हवा चल सकती है। रात को भी बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है। 73 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान दक्षिण और पश्चिम दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी।

कैसा रहेगा तीन अगस्त का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार रविवार का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहने का अनुमान है। पश्चिम और दक्षिण पश्चिम दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। दिन में बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है। आंधी चलने की भी संभावना है। 80 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। रात में भी बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। 90 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है।

कैसा रहेगा 6 अगस्त तक का मौसम? 

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार 4 अगस्त का तापमान 26 डिग्री से 29 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। 90 प्रतिशत बारिश हो सकती है। मंगलवार 5 अगस्त का तापमान 26 से 29 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। 80 प्रतिशत बारिश हो सकती है। बुधवार 6 अगस्त का तापमान 26 से 30 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। 70 प्रतिशत बारिश हो सकती है। गुरुवार 7 अगस्त का तापमान 27 से 31 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। 50 प्रतिशत बारिश हो सकती है। शुक्रवार 8 अगस्त का तापमान 27 से 32 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। 70 प्रतिशत बारिश हो सकती है