Son got his mother killed, three arrested इटावा में मान सम्मान और अपनी शादी के लिए बेटे ने मां की षड्यंत्र रचकर हत्या कर दी। पहले दवाई लेने के बहाने मां को मोटरसाइकिल से ले गया। फिर रास्ते में गिरा कर उसके ऊपर स्कॉर्पियो चढ़वा दिया। यही नहीं स्कॉर्पियो से मां को कई बार कुचला। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका के पति ने अज्ञात के खिलाफ हत्या कर शव को फेंकने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ। पुलिस ने बेटे सहित तीन को गिरफ्तार किया है। घटना बलरई थाना क्षेत्र की है।
उत्तर प्रदेश के इटावा के बलरई थाना क्षेत्र अंतर्गत खदिया पुल के पास 28 और 29 जुलाई की रात को अज्ञात महिला का शव मिला था। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। जिसकी शिनाख्त रामनिवास पुत्र रामदास निवासी बिठोना जैतपुर आगरा, हाल पता अशोक नगर बिजौली बाह आगरा ने अपनी पत्नी यशोदा के रूप में की। अपनी तहरीर में रामनिवास ने बताया कि उनकी पत्नी 28 जुलाई को जैतपुर दवा लेने के लिए गई थी। फिर वापस नहीं आई। किसी ने हत्या कर शव को फेंक दिया है।
मुकदमा दर्ज होने के बाद एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने घटना के खुलासा करने का निर्देश दिया। सीओ जसवंत नगर और बलरई थाना पुलिस ने जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस की टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला गया। जिसमें एक व्यक्ति होंडा शाइन मोटरसाइकिल से यशोदा को ले जाते देखा गया। जिसकी पहचान पुलिस ने कौशल के रूप में की।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कौशल से पूछताछ की तो घटना का खुलासा हुआ। कौशल ने बताया कि वह मृतका यशोदा के पहले पति का बेटा है। उसकी मां ने अपने पहले पति और उनके पिता संजय शर्मा के जीवित रहते पड़ोस के गांव में रहने वाले रामनिवास शर्मा से करीब आठ वर्ष पहले शादी कर ली। इस शादी से उसके परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठित धूमिल हो गई। उसकी और उसके भाई की कहीं शादी नहीं हो रही थी। जिसके कारण उसने अपनी मां को सबक सिखाने और रास्ते से हटाने का निश्चय किया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बलरई थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा इटावा बॉर्डर पर अज्ञात महिला का शव मिला। जिसकी शिनाख्त करीब 36 घंटे बाद हुई। जिसके दूसरे पति ने महिला की शिनाख्त की गई। विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांश का सहारा लिया गया। जिसके आधार पर कौशल से पूछताछ की गई। कौशल ने बताया कि उसने दवाई लेने के बहाने मां को मोटरसाइकिल में बैठाकर इटावा ले आया।
पूर्व नियोजित योजना के अनुसार स्कॉर्पियो लेकर आ रहे साथियों के साथ मां को बैठा दिया। वह बाइक से पीछे-पीछे चलने लगा। खदिया पुल के पास मां को गाड़ी से नीचे गिरा दिया और उस पर स्कॉर्पियो चढ़ा दी। दोबारा बैक करके मां के ऊपर तीन से चार बार स्कॉर्पियो चढ़ाई और कुचलकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद वापस वह लोग यमुना पुल से वापस अपने गांव चले आए।
कौशल शर्मा से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसके दोस्तों बाबी पुत्र संजय वर्मा निवासी रामपुर थाना जयपुर आगरा, रजत पुत्र शिवचरण सिंह जाटव निवासी कमतरी गोपालपुर थाना जैतपुरा आगरा को भी गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से महिंद्रा स्कॉर्पियो, मोटरसाइकिल होंडा शाइन और तीन मोबाइल फोन, मृतका का जला हुआ मोबाइल फोन बरामद किया। खुलासा करने वाली टीम में थाना प्रभारी बलरई दिवाकर प्रसाद सरोज, उप निरीक्षक भगवान सिंह, उप निरीक्षक निर्मल कुमार, उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार, उप निरीक्षक शेर सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
Updated on:
03 Aug 2025 08:08 pm
Published on:
03 Aug 2025 08:06 pm