UP News: एटा के गांव कंगरौल में रविवार शाम जमीन के बंटवारे के विवाद में पिता ने बड़े बेटे के साथ मिलकर छोटे बेटे को मार डाला। इसके बाद दोनों भाग गए। बहन ने आरोपी पिता और भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना की सूचना पर सीओ सकीट, एसओ मलावन मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली है।
मामला थाना मलावन के गांव कंगरौल का है। यहां के प्रेम सिंह के 4 बच्चे हैं। बड़ा बेटा संजू और मझला बेटा जयदयाल गांव में रहते हैं। सबसे छोटा बेटा तोताराम नोएडा में रहता है और एक बहन जूली है। प्रेम सिंह के किसी भी बच्चों की शादी नहीं हुई है।ग्रामीणों के मुताबिक, जयदयाल शराब पीने का आदी था। पिता से जमीन के बंटवारे को लेकर झगड़ा करता रहता था।
जयदयाल रविवार सुबह करीब दस बजे घर पहुंचा और बंटवारे को लेकर एक बार फिर झगड़ा शुरू कर दिया। बात इतनी बढ़ गई कि पिता प्रेम सिंह और बड़े भाई संजू ने मिलकर जयदयाल पर हमला बोल दिया। सिर पर डंडा लगने से जयदयल की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी शव को घर में छिपाए रहे। देर शाम करीब चार बजे किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। मलावन पुलिस गांव पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक, जयदयाल का घर में हिस्से को लेकर भाई संजू और पिता प्रेम सिंह से झगड़ा हुआ। दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। सिर में डंडा लगने से जयदयाल की मौत हो गई। जयदयाल के सिर, बाईं आंख पर चोट के निशान हैं। बहन जूली ने पिता और भाई के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
Updated on:
04 Aug 2025 08:33 am
Published on:
04 Aug 2025 08:31 am