Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरसीबी जीत के बाद विराट कोहली का पोस्ट आया सामने, अनुष्का के लिए जानिए नोट में क्या लिखा?

Virat Kohli Latest Post: आरसीबी की जीत पर कोहली ने अनुष्का के नाम किया खास संदेश लिखा है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jun 04, 2025

Virat Kohli Latest Post

आरसीबी के जीत के बाद की विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की फोटो फोटो सोर्स: कोहली इंस्टाग्राम

Virat Kohli-Anushka Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स को हराकर 18 साल का इंतजार खत्म कर ट्रॉफी अपने नाम की। इस ऐतिहासिक जीत के बाद क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के लिए एक खूबसूरत और प्यार भरा पोस्ट साझा किया।

आरसीबी के लिए यह पहला आईपीएल खिताब था, और इस खास पल को विराट ने सिर्फ अपनी नहीं, बल्कि अनुष्का की भी जीत बताया।

विराट ने पोस्ट में क्या लिखा…

इंस्टाग्राम पर अनुष्का के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ मैंने इस सपने को 18 सालों से देखा है और उसने (अनुष्का शर्मा) ने इसे 11 सालों से देखा है। साल 2014 से ही हम दोनों ने एक जैसे पलों का सामना किया है और हर जीत और चिन्नास्वामी में हमारे समर्थकों के उत्साह और पागलपन में शामिल हुए और साथ में जश्न मनाते हैं। इस जीत के बाद से हम दोनों ही समान रूप से राहत महसूस कर रहे हैं और चूंकि वह भी बेंगलुरु की लड़की है, इसलिए यह उसके लिए और भी ज्यादा खास है। अनुष्का शर्मा, हम हमेशा साथ रहेंगे।”

अनुष्का ने वीडियो किया शेयर

अनुष्का शर्मा ने आरसीबी की ऐतिहासिक जीत के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक खास वीडियो साझा किया। इस वीडियो में विराट कोहली बस के अंदर आईपीएल ट्रॉफी को थामे नजर आ रहे हैं, जबकि बस बेंगलुरु की सड़कों पर उत्साही फैंस की भीड़ के बीच से गुजर रही है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि बेंगलुरु की गलियों में जश्न का माहौल है और स्थानीय प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने में जुटा हुआ है। अहमदाबाद से ट्रॉफी जीतकर लौटते ही टीम का शहर में भव्य स्वागत हुआ। हालांकि इस दौरान भगदड़ में 11 लोगों की मरने की खबर है।

बता दें बआईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में जीत के साथ ही आरसीबी ने 18 साल का इंतजार खत्म किया।

यह भी पढ़ें: ‘रेड-लाइट एरिया’ में जाने के खुलासे के बाद, फेमस एक्ट्रेस ने किया एक और ‘क्रिप्टिक’ पोस्ट, बोलीं- मैं ‘विलेन’ बनना पसंद करूंगी बशर्ते…