5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जब जोड़ा गया था सचिन तेंदुलकर और शिल्पा शिरोडकर का नाम, क्या था रिलेशनशिप का सच

इस अफवाह के मुख्य किरदार हैं जानी-मानी अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर और क्रिकेट वर्ल्ड के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर। अफवाह ये थी कि शादी से पहले शिल्पा शिरोडकर और सचिन तेंदुलकर एक दूसरे को डेट कर रहे थे।

मुंबई

Rashi Sharma

Jul 24, 2025

बॉलीवुड और क्रिकेट जगत का हमेशा से ही गहरा रिश्ता रहा है, चाहे वो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हों या फिर सलमान खान और संगीता बिजलानी। फिल्म जगत और क्रिकेट स्टार्स अकसर साथ में चिल करते दिख ही जाते हैं। वहीं इनके रिलेशनशिप को लेकर भी आये दिन अफवाहें उड़ती रहती हैं।

क्या है शिल्पा शिरोडकर और सचिन तेंदुलकर से जुड़ी अफवाह का सच?

ऐसी ही एक अफवाह हाल ही में चर्चा में आई है। इस अफवाह के मुख्य किरदार हैं जानी-मानी अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर और क्रिकेट वर्ल्ड के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर। अफवाह ये थी कि शादी से पहले शिल्पा शिरोडकर और सचिन तेंदुलकर एक दूसरे को डेट कर रहे थे। मगर इसका सच तो कुछ और ही है। जी हाँ, अफवाहों के गलियारों में सालों पुरानी एक अफवाह फिर से फैल रही है. ये वो दौर था जब शिल्पा शिरोडकर की शादी भी नहीं हुई थी. 'रेड एफएम' पर एक इंटरव्यू के दौरान जब शिल्पा से उनके और सचिन तेंदुलकर के अफेयर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने रियेक्ट करते हुए कहा,

'ये उन दिनों की बात है जब मैं 'हम' फिल्म में काम कर रही थी और तभी मैं पहली बार सचिन तेंदुलकर से मिली थी। बांद्रा ईस्ट में सचिन जहां रहते थे, मेरे कजन भाई भी वहीं पर रहते थे। सचिन और मेरे कजन भाई बांद्रा ईस्ट में साथ क्रिकेट खेला करते थे और दोस्त भी थे और इस तरह मेरी मुलाकात सचिन से हुई।'

जब सचिन अंजलि को डेट कर रहे थे

इसके साथ ही शिल्पा शिरोडकर ने आगे बताया था, 'सचिन उस समय अंजलि को डेट कर रहे थे, और इस बारे में किसी को पता नहीं था। हम दोस्त थे इसलिए हम सब जानते थे। अब लोगों को तो मौका मिलना चाहिए बात बनाने का वो भी जब एक एक्टर एक क्रिकेटर से मिल रहा है और वो भी सचिन तेंदुलकर से, इसलिए उनके लिए अटकलें लगाना आसान हो गया कि अरे इनका तो चक्कर है… और मैं ये भी बता दूं कि मैं सचिन से सिर्फ एक ही बार मिली थी।'

इस अफवाह पर सचिन तेंदुलकर का क्या था रिएक्शन?

आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने शिल्पा शिरोडकर के साथ अफेयर की अफवाह पर कैसे रियेक्ट किया था। इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित हुई खबर के अनुसार, एक इंटरव्यू में जब सचिन से पूछा गया कि उन्होंने अपने बारे में सबसे बेवकूफाना चीज क्या सुनी है, तो उन्होंने कहा था, 'सबसे बेवकूफाना चीज यही सुनी है कि मेरा और शिल्पा शिरोडकर का अफेयर है।'

आपको बता दें कि 1995 में सचिन तेंदुलकर और ने अपने प्यार अंजलि से शादी थी और इनकी शादी को 30 साल हो चुके हैं। इन दोनों के दो बच्चे सारा तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर हैं । वहीं शिल्पा शिरोडकर साल 2000 में पेशे से इन्वेस्टमेंट बैंकर अपरेश रंजीत से शादी की थी और इनकी शादी को 25 साल हो चुके हैं और इनकी एक बेटी का नाम अनुष्का रंजीत है। बता दें कि शादी के बाद शिल्पा ने फिल्मों से दूरी बना ली थी और छोड़ दी थीं और न्यूजीलैंड में अपने पति के साथ रहने लगीं थीं।

शिल्पा शिरोडकर ने 2017 से एक्टिंग में वापसी की और वो वो 'बिग बॉस 18' में भी नजर आ चुकी हैं। हाल ही में वो जटाधर फिल्म में नज़र आईं थी।