4 August 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to Hindi
My News

My News

Shorts

Shorts

Epaper

Epaper

<strong>योगी आदित्यनाथ</strong> प्रसिद्ध गोरखनाथ मन्दिर गोरखपुर के महन्त तथा राजनेता हैं एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री हैं। इनका जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित यमकेश्वर तहसील के पंचुर गांव के एक गढ़वाली राजपूत परिवार में हुआ था। योगी आदित्यनाथ का मूल नाम अजय सिंह बिष्ट है। इनके पिता का नाम आनन्द सिंह बिष्ट है जो कि एक फॉरेस्ट रेंजर थे और इनकी माता का नाम सावित्री देवी है। अपने माता-पिता के सात बच्चों में तीन बड़ी बहन व एक बड़े भाई हैं और इसके बाद ये पांचवें थे एवं इनसे छोटे दो भाई हैं। <strong>शिक्षा</strong> योगी आदित्यनाथ ने 1977 में टिहरी के गजा के स्थानीय स्कूल में पढ़ाई शुरू की व 1987 में यहां से दसवीं की परीक्षा पास की। सन 1989 में ऋषिकेश के श्री भरत मन्दिर इण्टर कॉलेज से इन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। सन 1990 में ग्रेजुएशन की पढ़ाई करते हुए ये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े। सन 1992 में श्रीनगर के हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से इन्होंने गणित में बीएससी की परीक्षा पास की। योगी आदित्यनाथ 1993 में गणित में एमएससी की पढ़ाई के दौरान गुरु गोरखनाथ पर शोध करने गोरखपुर आए एवं गोरखपुर प्रवास के दौरान ही महंत अवैद्यनाथ के संपर्क में आए जो इनके पड़ोस के गांव के निवासी और परिवार के पुराने परिचित थे। अंततः ये महंत की शरण में ही चले गए और दीक्षा ले ली। सन 1994 में ये पूर्ण संन्यासी बन गए, जिसके बाद इनका नाम अजय सिंह बिष्ट से योगी आदित्यनाथ हो गया। <strong>राजनैतिक जीवन</strong> सन 1998 से लगातार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर&nbsp;भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े और जीत गए। तब इनकी उम्र केवल 26 वर्ष थी। वे बारहवीं लोक सभा (1998-99) के सबसे युवा सांसद थे। 1999 में ये गोरखपुर से पुनः सांसद चुने गए।अप्रैल 2002 में इन्होंने&nbsp;हिन्दू युवा वाहिनी&nbsp;बनाई।2004 में तीसरी बार&nbsp;लोकसभा&nbsp;का चुनाव जीता।2009 में ये 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीतकर लोकसभा में पहुंचे।2014 में पांचवी बार एक बार फिर से दो लाख से ज्यादा वोटों से जीतकर ये सांसद चुने गए।2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिला, इसके बाद उत्तर प्रदेश में 12 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए। इसमें योगी आदित्यनाथ से काफी प्रचार कराया गया, लेकिन परिणाम निराशाजनक रहा।19 मार्च 2017 में उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुनकर मुख्यमंत्री पद सौंपा गया। योगी आदित्यनाथ ने रविवार, 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। शपथ समारोह लखनऊ के कांशीराम स्मृति उपवन में हुआ था। इनके साथ दो उप-मुख्यमंत्री भी बनाए गए। उत्तर प्रदेश के राजनीतिक इतिहास में पहली बार दो उप-मुख्यमंत्री बनाए गए।

Teacher's Brutality at Government School: Two Girls Expelled After Beating

National News

UP Education System Image Source : Patrika

Seven Dead, Red Alert Issued as Monsoon Rains Wreak Havoc Across Uttar Pradesh

Lucknow

Heavy rain disrupts daily life, seven dead, red alert issued (Photo source: Patrika)

Lucknow


Uttar Pradesh School Closures: Schools in Varanasi, Bareilly, and Badaun Closed Due to Sawan Somwar and Kanwar Yatra

UP News

Holidays being granted in Uttar Pradesh due to Kanwar Yatra (Photo source: Patrika)

UP News


Real Estate Businessman Facebook Live Suicide: ₹15 Crore Debt Drives Lucknow Man to Take Own Life

Lucknow

Went live before suicide, asked for ₹30 crore help for family Photo source: Social Media

Lucknow