MP Teacher Vacancy 2025: मध्य प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है। MP प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2025 के अंतर्गत 13,000 से अधिक पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन तिथि को बढ़ाकर अब 25 अगस्त 2025 कर दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी MPESB की वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2025 के तहत कुल 13,089 पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं। इसमें स्कूल शिक्षा विभाग के तहत 10,150 पद और जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत 2,939 पद शामिल हैं। यह वैकेंसी उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है जो सरकारी शिक्षक के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
MP प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित योग्यताएं पूरी करनी होंगी।
शैक्षणिक योग्यता: इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं में न्यूनतम 50% अंक होना जरूरी है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों ने निम्न में से कोई एक शैक्षणिक योग्यता पूरी की हो।
इस भर्ती के लिए आवेदकों की आयु 1 जनवरी 2025 को सामान्य वर्ग के लिए 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। महिलाओं और आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए यह 500 रुपये है जबकि ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांग (केवल मध्य प्रदेश निवासी) उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये निर्धारित किया गया है।
Published on:
05 Aug 2025 08:02 pm