UPSC ESE Main 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) 2025 की मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा पास की थी अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 10 अगस्त 2025 को दो पालियों में किया जाएगा।
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इस परीक्षा में वही उम्मीदवार शामिल होंगे जिन्होंने 21 जून 2025 को घोषित प्रारंभिक परीक्षा पास की है।
अंतिम मेरिट लिस्ट इन तीनों चरणों के अंकों के आधार पर तैयार की जाती है। इस बार कुल 232 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आयोग कट-ऑफ और फाइनल स्कोर के साथ अंतिम परिणाम जारी करेगा।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड अच्छे से पढ़ लें और उसमें दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो आईडी कार्ड साथ ले जाना अनिवार्य होगा।
Published on:
31 Jul 2025 05:49 pm