3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CSIR UGC NET Answer Key 2025 पर आपत्ति दर्ज करने का अंतिम दिन आज, ऐसे कर पाएंगे ऑब्जेक्शन

NTA ने इस बार CSIR UGC NET June Exam का आयोजन 28 जुलाई 2025 को देशभर में विभिन्न केंद्रों पर किया था। यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप, सहायक प्रोफेसर की...

भारत

Anurag Animesh

Aug 03, 2025

CSIR UGC NET Answer Key 2025
CSIR UGC NET Answer Key 2025(Image-Freepik)

CSIR UGC NET Answer Key 2025 को लेकर अहम जानकारी ये है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज, 3 अगस्त 2025 को सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा की आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का आखिरी मौका देगी। जो भी उम्मीदवार आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपत्ति दर्ज करने का मौका आज रात 11:50 बजे तक दिया जाएगा।

CSIR UGC NET Answer Key 2025: इतनी लगेगी फीस


आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 रूपये का शुल्क देना होगा, जो नॉन-रिफंडेबल है। जमा की गई सभी आपत्तियों की जांच विषय विशेषज्ञों की टीम करेगी। विशेषज्ञों की राय के आधार पर अंतिम आंसर-की जारी की जाएगी और उसी के आधार पर परिणाम घोषित किया जाएगा।

CSIR UGC NET Answer Key 2025: ऐसे कर पाएंगे आवेदन


आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाना होगा।
उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ‘Answer Key Challenge’ लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर सिस्टम में लॉग इन करें।
वह प्रश्न चुनें, जिस पर आपत्ति दर्ज करानी है।
संबंधित डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
अंत में फॉर्म को अच्छे से जांचकर सबमिट कर दें।

NTA ने इस बार CSIR UGC NET June Exam का आयोजन 28 जुलाई 2025 को देशभर में विभिन्न केंद्रों पर किया था। यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप, सहायक प्रोफेसर की पात्रता और पीएचडी में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में मैथमैटिकल साइंसेज, केमिकल साइंसेज, फिजिकल साइंसेज, लाइफ साइंसेज जैसे विषयों को शामिल किया गया था।