3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

SSC CGL 2025: एसएससी ने जारी की सीजीएल वैकेंसी लिस्ट, जानें कहां-कहां होनी है भर्ती

Combined Graduate Level Examination (CGL) 2025 के लिए परीक्षा का आयोजन 13 से 30 अगस्त तक होने की उम्मीद है। साथ ही टियर 2 परीक्षा इसी साल दिसंबर में आयोजित की जा सकती है।

भारत

Anurag Animesh

Aug 01, 2025

SSC CGL 2025
SSC CGL 2025(Symbolic Image-Freepik)

SSC CGL 2025: SSC यानी Staff Selection Commission ने भर्तियों को लेकर अहम अपडेट जारी कर दिया है। SSC ने सीजीएल 2025 परीक्षा के तहत होने वाली भर्तियों की संभावित लिस्ट जारी कर दी है। साथ ही इस बात की जानकारी दे दी है कि अलग-अलग विभागों और मंत्रालयों में कुल कितने पदों को भरा जाएगा। SSC CGL 2025 के माध्यम से कुल ग्रुप बी और सी कैटेगरी के 14,582 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। जिसमें जनरल कैटेगरी के लिए 6183 पद और ओबीसी के 3721 पद शामिल हैं। वहीं एससी के लिए 2167 पद, एसटी के 1088 और ईडब्ल्यूएस के लिए 1423 पद शामिल हैं।

SSC CGL 2025: जान लें परीक्षा डिटेल्स


Combined Graduate Level Examination (CGL) 2025 के लिए परीक्षा का आयोजन 13 से 30 अगस्त तक होने की उम्मीद है। साथ ही टियर 2 परीक्षा इसी साल दिसंबर में आयोजित की जा सकती है। 4 जुलाई, इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख थी। उसके बाद 9 जुलाई से 11 जुलाई तक आवेदन में सुधार के लिए विंडो को खोला गया था।

SSC CGL Vacancy List: इतने पदों पर हो सकती है भर्ती

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के 48 विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में खाली पड़े पदों पर भरा जाएगा। जिनमें सबसे अधिक सीबीडीटी (CBDT) में ऑफिसर सुपरिंटेंडेंट के लिए हैं, जिसके लिए 6753 पद को भरा जाना है। इसके अलावा सीजीडीए (CGDA) में ऑडिटर के 1174 पद, और टैक्स असिस्टेंट के 771 पदों पर भी नियुक्तियां की जाएंगी।

विभाग/संगठनपद का नामरिक्तियां
सेंट्रल एक्साइजइंस्पेक्टर1306
सीबीडीटीइनकम टैक्स इंस्पेक्टर389
सीबीआईसीइंस्पेक्टर353
सीबीआईसब-इंस्पेक्टर93
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)सब-इंस्पेक्टर30
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)सब-इंस्पेक्टर14
डीओपीटी (CSS)असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर682
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB)असिस्टेंट/ASO197
CAGअकाउंटेंट/जूनियर अकाउंटेंट180
EPFOअसिस्टेंट/ASO94

SSC CGL 2025: ये होगा परीक्षा पैटर्न


परीक्षा पैटर्न की बात करें तो SSC CGL Tier-1परीक्षा कंप्यूटर होगी। यह परीक्षा कुल 200 अंकों का होगा। जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा। General Intelligence and Reasoning, General Awareness, Quantitative Aptitude, English Comprehension विषयों से सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी।