RPSC: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए एक बढ़िया खबर सामने आ गई है। राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी (RPSC) ने पशु चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्तियां निकली हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 1100 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त 2025 से शुरू होने जा रही है इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 3 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस परीक्षा की प्रस्तावित तारीख 19 अप्रैल 2026 तय की गई है ।
इस भर्ती के लिए योग्यता की बात कर तो ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं आयु सीमा की बात करें तो आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। जरूरी श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इस भर्ती से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देखा जा सकता है।
इस भर्ती के साथ ही राजस्थान में कई अन्य विभागों में भी भर्तियां चल रही हैं। जिसमें आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 64 पदों पर आवेदन प्रक्रिया जारी है। वहीं प्राध्यापक एवं कोच के 3225 पदों के लिए आवेदन 14 अगस्त से शुरू होंगे। वहीं वरिष्ठ अध्यापक के 6500 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू होगी
Published on:
04 Aug 2025 11:22 pm