RPSC Recruitment 2025: राजस्थान में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने स्कूल लेक्चरर (प्रध्यापक एवं कोच - स्कूल शिक्षा) के 3225 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 14 अगस्त 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2025 रखी गई है।
इस भर्ती के तहत कुल 3225 रिक्तियां भरी जाएंगी। ये पद कुल 27 अलग-अलग विषयों के लिए निकाले गए हैं जिनमें हिंदी, इंग्लिश, गणित, विज्ञान, इतिहास, भूगोल आदि विषय शामिल हैं। इसके अलावा कोच के पद भी शामिल हैं।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पर्सनल इंटरव्यू, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
चयनित उम्मीदवारों को लेवल 12 के अंतर्गत वेतन दिया जाएगा जिसमें अन्य भत्ते भी शामिल होंगे।
नोट: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें और सभी पात्रता मानदंडों की जांच कर लें।
Published on:
30 Jul 2025 05:12 pm