3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Patwari Exam Date 2025: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान, जानें कब होगी परीक्षा

RSSB Patwari Exam: बोर्ड द्वारा स्पष्ट किया गया है कि एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जारी किये जाएंगे। इन्हें परीक्षा तारीख से कुछ दिन पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा।

जयपुर

Rahul Yadav

Jul 27, 2025

RSSB Patwari Exam Date 2025 announced
RSSB Patwari Exam Date 2025 announced(Image-Freepik)

RSSB Patwari Exam Date 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा पटवारी के 3705 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही भर्ती प्रक्रिया के तहत अब परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर परीक्षा तिथि से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2025 को किया जाएगा। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट पाली सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगी।

Patwari Exam Date 2025: एडमिट कार्ड संबंधित जानकारी

बोर्ड द्वारा स्पष्ट किया गया है कि एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जारी किये जाएंगे। इन्हें परीक्षा तारीख से कुछ दिन पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें क्योंकि कोई भी एडमिट कार्ड डाक या अन्य माध्यम से नहीं भेजा जाएगा।

Patwari Exam Date 2025: परीक्षा पैटर्न

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा एक ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQ)पर आधारित परीक्षा होगी। इस परीक्षा में उम्मीदवारों का आंकलन विभिन्न विषयों जैसे सामान्य ज्ञान, गणित, रीजनिंग, हिंदी भाषा और राजस्थान की भूगोल, इतिहास एवं संस्कृति से जुड़े प्रश्नों के आधार पर किया जाएगा।

कुल प्रश्नों की संख्या: 150
कुल समय: 180 मिनट (3 घंटे)
प्रत्येक सही उत्तर पर: 2 अंक
गलत उत्तर पर: 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग

पुराने फोटो वाले उम्मीदवार ध्यान दें

बोर्ड द्वारा विशेष रूप से यह निर्देश दिया गया है कि यदि किसी उम्मीदवार के पहचान पत्र में लगी फोटो 3 साल या उससे अधिक पुरानी है, तो उसे अवश्य ही अपडेट करवा लिया जाए। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि परीक्षा केंद्र पर एंट्री के समय अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड की फोटो और पहचान पत्र की फोटो का मिलान किया जाएगा। अगर इनमें कोई असमानता पाई जाती है, तो ऐसे में अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।