3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

OICL Assistant Recruitment 2025: ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी में असिस्टेंट के पदों के लिए निकली भर्ती, 500 से ज्यादा सीटों पर होगा चयन

OICL Vacancy: परीक्षा तारीखों की बात करें तो टियर 1 परीक्षा 07 सितंबर 2025 को होगा और टियर-2 परीक्षा 28 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जायेगी। दोनों परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड...

भारत

Anurag Animesh

Aug 02, 2025

OICL Assistant Recruitment 2025
OICL Assistant Recruitment 2025 (Image-Freepik)

OICL Assistant Recruitment 2025: नौकरी की तलाश में लगे हुए युवाओं के लिए बढ़िया मौका सामने आया है।ओरिएंटलएं इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ( ओआईसीएल ) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। यह वैकेंसी असिस्टेंट (क्लासIII) के 500 पदों पर निकाली गई है। जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट orientalinsurance.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 2 जुलाई से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तारीख 17 अगस्त 2025 तय की गई है।

OICL Vacancy: इन तारीखों पर होगी परीक्षा


परीक्षा तारीखों की बात करें तो टियर 1 परीक्षा 07 सितंबर 2025 को होगा और टियर-2 परीक्षा 28 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जायेगी। दोनों परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से सात दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।

OICL Assistant Recruitment 2025: ये होनी चाहिए योग्यता


इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही जिस राज्य की वैकेंसी के लिए उम्मीदवार अप्लाई कर रहे हैं, उस राज्य /संघ राज्य क्षेत्र की क्षेत्रीय भाषा पढ़ने, लिखनेऔर बोलने आना अनिवार्य है। इसे जांचने के लिए एक लैंग्वेज टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इसमें पास होना अनिवार्य होगा। वहीं आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की आयु 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 31/7/2025 के आधार पर की जाएगी।

OICL Vacancy: किस राज्य में कितनी सीटें

राज्यराज्य भाषाएससीएसटीओबीसीईडब्ल्यूएसअनारक्षितकुल पद
आंध्र प्रदेशतेलुगु14570026
अरुणाचल प्रदेशअंग्रेजी010012
असमअसमिया004004
बिहारहिंदी8650019
चंडीगढ़हिंदी/पंजाबी101035
छत्तीसगढ़हिंदी3200611
गोवाकोंकणी010001
गुजरातगुजराती13132928
हरियाणाहिंदी403007
हिमाचल प्रदेशहिंदी500005
जम्मू और कश्मीरहिंदी/उर्दू021003
झारखंडहिंदी212005
कर्नाटककन्नड़1312170547
केरलमलयालम90931637
मध्य प्रदेशहिंदी6940019
महाराष्ट्रमराठी6102342164
मिजोरममिज़ो010012
दिल्लीहिंदी593031966
ओडिशाओडिया5500212
पंजाबपंजाबी7040314
राजस्थानहिंदी2791827
सिक्किमनेपाली/अंग्रेजी200002
तमिलनाडुतमिल121171637
त्रिपुराबंगाली/कोकबोरोक010012
दमन एवं दीवगुजराती101002
उत्तर प्रदेशहिंदी3031512
उत्तराखंडहिंदी5150718
पश्चिम बंगालबंगाली80150023
कुल योग1227717315113500