Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

NIRF Ranking 2025: देश की टॉप स्टेट यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी, देखें कौन है नंबर 1

NIRF Ranking: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी की गई NIRF (National Institutional Ranking Framework) Ranking 2025 में देश की टॉप स्टेट यूनिवर्सिटीज की नई लिस्ट सामने आ चुकी है। आइए जानते हैं नंबर वन पर कौन सा कॉलेज है।

भारत

Anamika Mishra

Sep 08, 2025

NIRF Ranking 2025, NIRF 2025 state university ranking,Top state universities in India 2025, Best state universities NIRF, NIRF university ranking India, State university list NIRF 2025,
देश की टॉप स्टेट यूनिवर्सिटीज। (Image Source: Chatgpt)

NIRF 2025 State University Ranking: शिक्षा मंत्रालय ने एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 जारी कर दी है. देश के टॉप संस्थानों, कॉलेजों की लिस्ट एनआईआरएफ की आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर उपलब्ध है। आज हम आपको टॉप 10 स्टेट यूनिवर्सिटी के बार में बातएंगे। इस साल स्टेट यूनिवर्सिटी की लिस्ट में कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी ने नंबर वन रैंक हासिल की है। पिछले साल ये यूनिवर्सिटी दूसरे स्थान पर थी।

स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी टॉप-10 Top State Universities


  1. जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता




  2. अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई




  3. पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़




  4. आंध्र विश्वविद्यालय, विशाखापत्तनम




  5. केरल विश्वविद्यालय, तिरुवनंतपुरम




  6. कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कोचीन




  7. उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद




  8. कश्मीर विश्वविद्यालय, श्रीनगर




  9. गुवाहाटी विश्वविद्यालय, गुवाहाटी




  10. भारतियार विश्वविद्यालय, कोयंबटूर

छात्रों के लिए क्यों जरूरी है यह रैंकिंग? (Importance Of Ranking)

  • सही यूनिवर्सिटी चयन करने में मदद करती है
  • उच्च शिक्षा की गुणवत्ता का आकलन होता है
  • सरकारी योजनाओं, स्कॉलरशिप और रिसर्च में प्राथमिकता मिलती है
  • जॉब और प्लेसमेंट की संभावनाएं बढ़ती हैं