NEET UG 2025 Round 1 Counselling: मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS पाठ्यक्रमों में दाखिले के इच्छुक छात्रों के लिए जरूरी खबर है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG 2025 के लिए रिवाइज्ड राउंड-1 काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। अब छात्र पहले से तय तारीखों की तुलना में कुछ ज्यादा समय तक रजिस्ट्रेशन और विकल्प भर सकेंगे।
राउंड-1 काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि अब 6 अगस्त 2025 दोपहर 3 बजे तक कर दी गई है। फीस का भुगतान भी अब छात्र 6 अगस्त शाम 6 बजे तक कर सकेंगे। जिन छात्रों को रजिस्ट्रेशन दोबारा करना है वे इसे 6 अगस्त दोपहर 12 बजे तक कर सकते हैं।
च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि अब 7 अगस्त 2025 सुबह 8 बजे तक बढ़ा दी गई है। च्वाइस लॉकिंग की प्रक्रिया 6 से 7 अगस्त के बीच पूरी की जा सकेगी।
प्रक्रिया | अंतिम तिथि/समय |
---|---|
रजिस्ट्रेशन अंतिम तिथि | 6 अगस्त 2025, दोपहर 3 बजे |
फीस भुगतान की अंतिम तिथि | 6 अगस्त 2025, शाम 6 बजे |
च्वाइस फिलिंग अंतिम तिथि | 7 अगस्त 2025, सुबह 8 बजे |
च्वाइस लॉकिंग | 6 से 7 अगस्त 2025 |
सीट प्रोसेसिंग | 7 से 8 अगस्त 2025 |
राउंड-1 रिजल्ट | 9 अगस्त 2025 |
कॉलेज रिपोर्टिंग | 9 से 18 अगस्त 2025 |
MCC ने सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया आखिरी समय पर न छोड़ें ताकि किसी तकनीकी या नेटवर्क समस्या से उनका मौका न छूटे।
छात्र mcc.nic.in वेबसाइट पर जाकर NEET UG 2025 के रिवाइज्ड काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार रजिस्ट्रेशन, फीस भुगतान और च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं।
Published on:
05 Aug 2025 07:10 pm