5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

NEET UG 2025 राउंड-1 काउंसलिंग के शेड्यूल में हुआ बदलाव, यहां जानें नई तारीखें

NEET UG 2025 के लिए राउंड-1 काउंसलिंग का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अब छात्र 6 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और 7 अगस्त तक च्वाइस फिलिंग कर पाएंगे। नई तारीखें यहां देखें।

भारत

Rahul Yadav

Aug 05, 2025

NEET UG 2025 Revised Schedule
NEET UG 2025 Revised Schedule (Image: Freepik)

NEET UG 2025 Round 1 Counselling: मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS पाठ्यक्रमों में दाखिले के इच्छुक छात्रों के लिए जरूरी खबर है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG 2025 के लिए रिवाइज्ड राउंड-1 काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। अब छात्र पहले से तय तारीखों की तुलना में कुछ ज्यादा समय तक रजिस्ट्रेशन और विकल्प भर सकेंगे।

रजिस्ट्रेशन और फीस भरने की नई आखिरी तारीख क्या है?

राउंड-1 काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि अब 6 अगस्त 2025 दोपहर 3 बजे तक कर दी गई है। फीस का भुगतान भी अब छात्र 6 अगस्त शाम 6 बजे तक कर सकेंगे। जिन छात्रों को रजिस्ट्रेशन दोबारा करना है वे इसे 6 अगस्त दोपहर 12 बजे तक कर सकते हैं।

च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग के लिए नई डेडलाइन

च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि अब 7 अगस्त 2025 सुबह 8 बजे तक बढ़ा दी गई है। च्वाइस लॉकिंग की प्रक्रिया 6 से 7 अगस्त के बीच पूरी की जा सकेगी।

सीट अलॉटमेंट और रिजल्ट की डेट्स

  • सीट प्रोसेसिंग 7 से 8 अगस्त के बीच की जाएगी।
  • राउंड-1 का रिजल्ट 9 अगस्त 2025 को घोषित किया जाएगा।
  • जिन छात्रों को सीट मिलेगी उन्हें 9 से 18 अगस्त 2025 के बीच अपने आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।
प्रक्रियाअंतिम तिथि/समय
रजिस्ट्रेशन अंतिम तिथि6 अगस्त 2025, दोपहर 3 बजे
फीस भुगतान की अंतिम तिथि6 अगस्त 2025, शाम 6 बजे
च्वाइस फिलिंग अंतिम तिथि7 अगस्त 2025, सुबह 8 बजे
च्वाइस लॉकिंग6 से 7 अगस्त 2025
सीट प्रोसेसिंग7 से 8 अगस्त 2025
राउंड-1 रिजल्ट9 अगस्त 2025
कॉलेज रिपोर्टिंग9 से 18 अगस्त 2025

छात्रों के लिए जरूरी सलाह

MCC ने सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया आखिरी समय पर न छोड़ें ताकि किसी तकनीकी या नेटवर्क समस्या से उनका मौका न छूटे।

कहां करें रजिस्ट्रेशन?

छात्र mcc.nic.in वेबसाइट पर जाकर NEET UG 2025 के रिवाइज्ड काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार रजिस्ट्रेशन, फीस भुगतान और च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं।