3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Medha Roopam बनीं नोएडा की पहली महिला डीएम, डीयू के इस कॉलेज से हुई है पढ़ाई, इन जिलों की भी संभाल चुकी है कमान

Medha Roopam IAS की शुरूआती पढ़ाई-लिखाई केरला से हुई है। क्योंकि मेधा के पिता भी आईएएस रहे हैं और उनको केरला कैडर मिला हुआ था।

लखनऊ

Anurag Animesh

Aug 01, 2025

Medha Roopam IAS
Medha Roopam IAS(Photo Credit-"X')

Medha Roopam IAS: उत्तर प्रदेश मे कई अधिकारीयों का तबादला किया है। यूपी में कुल 23 अधिकारीयों का ट्रांसफर करके उन्हें नै जिम्मेवारी दी गई है। इसी प्रशासनिक फेरबदल में नोएडा को पहली महिला डीएम मिल गई है। 2014 बैच की तेजतर्रार और मजबूत IAS अधिकारी मेधा रूपम(Medha Roopam) को गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) का डीएम बनाया गया है। मेधा IAS मनीष कुमार वर्मा की जगह लेंगे। इससे पहले मनीष वर्मा गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी थे।

Medha Roopam: इस कॉलेज से हुई है पढ़ाई


Medha Roopam IAS की शुरूआती पढ़ाई-लिखाई केरला से हुई है। क्योंकि मेधा के पिता भी आईएएस रहे हैं और उनको केरला कैडर मिला हुआ था। शुरुआती पढ़ाई के बाद आगे की पढ़ाई के लिए मेधा दिल्ली आ गई। यहां उन्होंने प्रतिष्ठित कॉलेज St. Stephen's College, DU से उन्होंने इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। उसके बाद उन्होंने UPSC का पेपर दिया, जिसमें उन्हें सफलता हासिल हुई। उन्होंने UPSC परीक्षा में टॉप करते हुए All India Rank 10 हासिल किया। पढ़ाई के साथ-साथ मेधा रूपम नेशनल लेवल शूटर भी रही हैं। स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में उन्होंने गोल्ड मेडल भी हासिल किया है।

Medha Roopam IAS: इन जिलों की संभाल चुकी हैं जिम्मेवारी


मेधा रूपम ने अपनी करियर की शुरुआत बरेली के डीएम के रूप में की। उनकी पहली पोस्टिंग यहीं हुई थी। उसके बाद मेरठ, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, हापुड़ में भी काम किया। Medha Roopam के पिता भी IAS अफसर रह चुके हैं। साथ ही उनके पिता Gyanesh Kumar देश के चीफ इलेक्शन कमिश्नर के पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं। अपनी अलग-अलग पोस्टिंग में मेधा ने कई जरुरी काम अपने जिले में किया।