JPSC Result 2025: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। वेबसाइट पर चयनित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर की लिस्ट अपलोड कर दी गई है।
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 342 पदों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें समान संख्या में अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया है। मेन्स परीक्षा में सफल 864 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया गया था, जिनमें से मेन्स और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की गई है। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 22 अप्रैल 2024 को जारी किया गया था, जिसमें 7011 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे। इसके बाद मुख्य परीक्षा 22 से 24 जून 2024 के बीच रांची में आयोजित की गई थी और इसका परिणाम 21 जुलाई को सामने आया।
इस वर्ष सिविल सेवा परीक्षा में आशीष अक्षत ने टॉप किया है। उनके बाद अभय कुमार दूसरे और रवि रंजन कुमार तीसरे स्थान पर रहे। अन्य टॉप रैंकर्स में गौतम गौरव (4), श्वेता (5), राहुल कुमार विश्वकर्मा (6), रोबिन कुमार (7), संदीप प्रकाश (8), स्वाति केशरी (9) और राजीव रंजन (10) स्थान पर हैं।
सिविल सेवा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2024 में शुरू हुई थी। चयन प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 342 रिक्त पदों को भरा जाना था, जिनमें:
डिप्टी कलेक्टर – 207 पद
डीएसपी – 35 पद
राज्य कर पदाधिकारी – 56 पद
कारा अधीक्षक – 2 पद
शिक्षा सेवा (श्रेणी-2) – 10 पद
जिला समादेष्टा – 1 पद
सहायक निबंधक – 8 पद
श्रम अधीक्षक – 14 पद
प्रोबेशन पदाधिकारी – 6 पद
उत्पाद निरीक्षक – 3 पद शामिल हैं।
इनमें से 155 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए थे, जबकि 88 अनुसूचित जनजाति, 31 अनुसूचित जाति, 15 अन्य पिछड़ा वर्ग, 24 पिछड़ा वर्ग (संवर्ग-2) और 29 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आरक्षित थे। अभ्यर्थियों को आयु में अधिकतम 7 वर्षों की छूट भी दी गई थी।
संपूर्ण चयन प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता की कमी और देरी को लेकर अभ्यर्थियों ने कई बार विरोध प्रदर्शन किया। मूल्यांकन प्रक्रिया, आंसर-की की विश्वसनीयता, उत्तर पुस्तिकाओं की जांच और फाइनल रिजल्ट में देरी को लेकर आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठे। अभ्यर्थियों ने निष्पक्षता और पारदर्शिता की मांग को लेकर आवाज बुलंद की। अब जाकर अंततः रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं।
Published on:
25 Jul 2025 09:20 am