JoSAA Counselling Seat Allotment List: ऐसे छात्र जो आईआईटी, एनआईटी समेत अन्य इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेने चाहते हैं, उनके लिए काम की खबर है। ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) जोसा ने 3 जून 2025 से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आज यानी कि 9 जून 2025 को दोपहर 2 बजे JoSAA की पहली मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जारी की जाएगी। यह लिस्ट 8 जून तक भरे विकल्पों के आधार पर तैयार की गई है।
इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेने वाले छात्र इस लिस्ट को JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। 8 जून के बाद वाली मॉक सीट अलॉटमेंट की लिस्ट 11 जून को दोपहर 12:30 बजे जारी की जाएगी। छात्रों 12 जून को अंतिम विकल्प भर लें क्योंकि उस दिन रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। 13 जून को JoSAA द्वारा डाटा वेरीफिकेशन और वैलिडेशन का काम किया जाएगा। फिर 14 जून को सुबह 10 बजे सीट अलॉटमेंट का पहला राउंड घोषित होगा।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर किसी छात्र को पहले राउंड में सीट मिलती है तो उसे संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आरक्षण प्रमाण पत्र (अगर लागू हो) आदि। इसके बाद छात्रों को सीट स्वीकार करने के लिए फीस जमा करनी होगी। अपने अंतिम विकल्प की कॉपी निकला लें, ये रिपोर्टिंग के समय काम आएगी।
जोसा काउंसलिंग के तहत सीट अलॉटमेंट की व्यक्तिगत सूचना नहीं दी जाएगी। छात्रों को स्वयं पोर्टल पर जाकर समय रहते सभी प्रक्रियाएं पूरी करनी होंगी। यदि कोई छात्र किसी राउंड में ऑनलाइन रिपोर्टिंग नहीं करता, तो उसकी अलॉट की गई सीट रद्द हो जाएगी और वह अगलेराउंड्स में हिस्सा नहीं ले पाएगा। जो छात्र किसी कारणवश सीट नहीं लेना चाहते, वे दूसरेराउंड से लेकर पांचवें राउंड तक अपनी सीट वापस ले सकते हैं लेकिन अंतिम राउंड से पहले ही ऐसा करना होगा।
Updated on:
09 Jun 2025 12:37 pm
Published on:
09 Jun 2025 12:04 pm