Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा उपचुनाव के चलते जम्मू-कश्मीर बोर्ड ने बदली 10वीं की परीक्षा तारीखें, यहां से डाउनलोड करें नई डेटशीट

JKBOSE Class 10 Exams 2025 की डेटशीट में बदलाव किया गया है। विधानसभा उपचुनावों के कारण अब साइंस की परीक्षा 13 नवंबर और हिंदी की परीक्षा 20 नवंबर 2025 को होगी। छात्र नई डेटशीट jkbose.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

जम्मू

image

Rahul Yadav

Nov 05, 2025

JKBOSE Class 10 Exams 2025

JKBOSE Class 10 Exams 2025 (Image: Pexels)

JKBOSE Class 10 Exams 2025: जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने कक्षा 10 की अक्टूबर-नवंबर 2025 में होने वाली परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। यह फैसला विधानसभा उपचुनावों के चलते लिया गया है। अब बोर्ड ने नई तारीखें जारी कर दी हैं जिन्हें छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

कौन-कौन से पेपर की तारीख बदली गई?

नई डेटशीट के अनुसार, अब विज्ञान की परीक्षा 13 नवंबर 2025 को होगी जबकि हिंदी का पेपर 20 नवंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा कुछ अन्य विषयों की तारीखों में भी हल्का बदलाव किया गया है।

बोर्ड ने साफ किया है कि परीक्षा का समय और परीक्षा केंद्र पहले की तरह ही रहेंगे उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

नई डेटशीट के अनुसार परीक्षा कार्यक्रम

वोकेशनल सब्जेक्ट्स: 6 नवंबर 2025

उर्दू/हिंदी: 17 नवंबर 2025

कंप्यूटर साइंस: 19 नवंबर 2025

होम साइंस: 23 नवंबर 2025 (रविवार)

एडिशनल/ऑप्शनल सब्जेक्ट्स: 24 नवंबर 2025

म्यूजिक और सोशल साइंस: 25 नवंबर 2025

पेंटिंग/आर्ट एंड ड्रॉइंग: 26 नवंबर 2025

एक लाख विद्यार्थी परीक्षा में होंगे शामिल

इस परीक्षा में जम्मू डिविजन के विंटर जोन और कश्मीर डिविजन से करीब 1 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। इसमें लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश के छात्र भी भाग लेंगे। बोर्ड ने छात्रों से कहा है कि वे परीक्षा की तैयारी में निरंतरता बनाए रखें और अंतिम समय तक पूरी मेहनत करें।

सिलेबस में 15% छूट

बोर्ड ने पहले ही घोषणा की थी कि इस बार 85% अंक प्राप्त करना 100% अंक के बराबर माना जाएगा। यह निर्णय तेज गर्मी, भारी बारिश, बाढ़ और क्लाउडबर्स्ट जैसी प्राकृतिक घटनाओं को देखते हुए लिया गया है, जिनमें छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई थी।

कहां देखें नई डेटशीट?

छात्र जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाकर नई डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट पर विषयवार तारीखें और परीक्षा संबंधी निर्देश दिए गए हैं।

JKBOSE Class 10th Revised Date sheet 2025 Download Link