3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IGNOU Admission: इग्नू में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख फिर आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक हो सकेगा आवेदन

IGNOU: इससे पहले भी आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ चुकी है। एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर किया जा सकता है।

भारत

Anurag Animesh

Aug 01, 2025

IGNOU Admission 2025
IGNOU Admission 2025

IGNOU Admission 2025 को लेकर एक अहम अपडेट सामने आ गया है। Indira Gandhi National Open University (IGNOU) ने जुलाई 2025 सेशन के लिए एडमिशन की आखिरी तारीख फिर आगे बढ़ा दी है। अब IGNOU ODL और ऑनलाइन कोर्सेज के लिए आवेदन 15 अगस्त 2025 तक किया जा सकता है। पहले रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2025 थी। अब इसे बढ़ाकर 15 अगस्त 2025 कर दिया गया है। इससे पहले भी आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ चुकी है। एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर किया जा सकता है।

IGNOU Admission: ऐसे कर पाएंगे आवेदन


एडमिशन के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होमपेज पर “Admission July 2025” लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा। जहां Click here for new registration के लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन करने के बाद जरुरी डिटेल्स के साथ फॉर्म को भर लें।
अंत में आवदेन शुल्क का भुगतान कर लें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
आगे जरुरत के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

इन कोर्सों में हो सकेगा एडमिशन

कोर्स पकोर्स नाम / स्ट्रीम
अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम (UG)बीए, बीकॉम, बीबीए
पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम (PG)एमएससी (ग्रह विज्ञान), एमएससी एनालिटिकल केमिस्ट्री, एमएससी बायोकेमिस्ट्री, एमए एंथ्रोपोलॉजी
डिप्लोमा प्रोग्रामएक वर्षीय डिप्लोमा - जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन
पीजी डिप्लोमासामुदायिक विकास एवं विस्तार प्रबंधन
डिप्लोमापुस्तकालय विज्ञान
पीजी सर्टिफिकेट कोर्स(उल्लेख नहीं)
सर्टिफिकेट कोर्सबी कीपिंग, ऑर्गेनिक खेती
एप्रीशिएशन / अवेयरनेस प्रोग्राम(उल्लेख नहीं)

IGNOU Admission 2025: डीईबी आईडी बनाना अनिवार्य


IGNOU गाइडलाइन के मुताबिक सभी उम्मीदवारों को जो भी एडमिशन लेने जा रहे हैं, उनका DEB-ID बनाना जरुरी है। किसी भी कोर्स में एडमिशन से पहले यह आईडी उम्मीदवारों को बनाना ही होगा। DEB-ID https://deb.ugc.ac.in/StudentDeBID पर या डिजीलॉकर https://www.digilocker.gov.in के जरिये बनाया जा सकता है।