IBPS Clerk Recruitment 2025: अगर आप बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए ये सुनहरा मौका है। IBPS ने क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस बार कुल 10,000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार 21 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
IBPS क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय डिग्री का प्रमाणपत्र और प्राप्त अंकों का प्रतिशत मौजूद होना चाहिए।
इस भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तय की गई है। यानी जिन उम्मीदवारों का जन्म 2 अगस्त 1997 से 1 अगस्त 2005 के बीच हुआ है वे आवेदन करने के पात्र हैं। आरक्षित वर्ग के लिए नियमानुसार उम्र में छूट मिलेगी।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए जा रहे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।
IBPS Clerk 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त 2025 है। समय रहते आवेदन करना जरूरी है ताकि अंतिम समय में साइट स्लो या बंद होने की समस्या से बचा जा सके।
नोट: इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी और अपडेट के लिए उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
Published on:
04 Aug 2025 07:18 pm