3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IBPS Clerk Notification 2025: आईबीपीएस के एक हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें लें जरुरी डिटेल्स

IBPS Clerk Exam 2025: इस भर्ती के माध्यम से कुल 10277 पदों के लिए भर्ती की जानी है। इस परीक्षा से क्लर्क या कस्टमर सर्विस एसोसिएट के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। IBPS Clerk Pre Exam अक्टूबर महीने में आयोजित की जाएगी।

भारत

Anurag Animesh

Aug 01, 2025

IBPS Clerk Notification 2025
IBPS Clerk Notification 2025(Image-Freepik)

IBPS Clerk Notification 2025: बैंकिंग नौकरी की तैयारी में हुए हुए युवाओं के लिए बड़ा अपडेट सामने आ गया है। IBPS ने IBPS Clerk Notification 2025 जारी करने के बाद आज यानी 01 अगस्त 2025 से भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in या ibpsonline.ibps पर जा सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन स्वीकार किये जाएंगे। इस भर्ती में आवेदन के लिए अंतिम तारीख 21 अगस्त 2025 तय की गई है। IBPS Clerk Exam अक्टूबर महीने में आयोजित की जाएगी।

IBPS Clerk Vacancy 2025: इतने सीटों पर होनी है भर्ती


इस भर्ती के माध्यम से कुल 10277 पदों के लिए भर्ती की जानी है। इस परीक्षा से क्लर्क या कस्टमर सर्विस एसोसिएट के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। IBPS Clerk Pre Exam अक्टूबर महीने में आयोजित की जाएगी। मेन्स एग्जाम का आयोजन नवंबर 2025 में होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले डिटेल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

IBPS Clerk Notification 2025: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा


इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन पास किया होना अनिवार्य है। ग्रेजुएट डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 28 होनी चाहिए। यानी उम्मीदवारों का जन्म 02.08.1997 से पहलेऔर 01.08.2005 के बाद का नहीं हुआ होना चाहिए।

सैलरी और चयन प्रक्रिया


चयनित उम्मीदवारों को सैलरी: बेसिक 24050-1340/3-28070-1650/3-33020-2000/4-41020-2340/7-57400-4400/1-61800- 2680/1-64480 रुपये मिलेगी।

चरणविवरण
1ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा
2ऑनलाइन मेन्स परीक्षा

ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय सीमा
इंग्लिश लैंग्वेज3030
न्यूमेरिकल एबिलिटी3535
रीजनिंग एबिलिटी3535
कुल10010060 मिनट

ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा

कुल प्रश्नकुल अंकसमय सीमा
190200160 मिनट