3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IAF Agniveer Vayu Recruitment 2025: एयरफोर्स अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ी, जानें डिटेल्स

IAF Agniveer Vayu: जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अब तक आवेदन नहीं कर पाएं हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अब आवेदन की अंतिम तारीख 4 अगस्त 2025 है।

भारत

Anurag Animesh

Aug 02, 2025

IAF Agniveer Vayu Recruitment 2025
IAF Agniveer Vayu Recruitment 2025(AI Image-Gemini)

IAF Agniveer Vayu Recruitment 2025 Last Date: अग्निवीर वायु भर्ती प्रक्रिया को लेकर अहम अपडेट सामने आ गया है। भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर वायु (Agniveervayu) भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अब तक आवेदन नहीं कर पाएं हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अब आवेदन की अंतिम तारीख 4 अगस्त 2025 है। पहले यह तारीख 31 जुलाई थी।

IAF Agniveer Vayu Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती के के लिए दो अलग-अलग शैक्षणिक कैटेगोरी के अनुसार शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। जिनमें विज्ञान वर्ग और गैर-विज्ञान वर्ग शामिल है।
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश विषयों के साथ 12वीं में कम से कम 50% अंक होने चाहिए। या तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रूमेंटेशन या आईटी) में भी कम से कम 50% अंक होने चाहिए, साथ ही इंग्लिश विषय में भी 50% अंक होने जरुरी हैं। वहीं गैर-विज्ञान वर्ग के लिए उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम से 12वीं में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।साथ ही इंग्लिश विषय में अलग से कम से कम 50% अंक अनिवार्य हैं। या दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास करने वालों के पास भी कम से कम 50% अंक होने चाहिए।

आयु सीमा

आयु सीमा की बात करें तो आवेदक की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष और अधिकतम 21 वर्ष तय की गई है। यानी केवल वे अभ्यर्थी आवेदन के लिए योग्य होंगे जिनका जन्म 2 जुलाई 2005 से 2 जनवरी 2009 के बीच हुआ हो।

Agniveer Recruitment 2025: ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

उम्मीदवारों का चयन चार चरणों के आधार पर किया जाएगा। जिसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल है।
पुरुष उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 7 मिनट में पूरी करनी होगी।
महिला उम्मीदवारों को वही दूरी 8 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके अलावा पुश-अप्स, सिट-अप्स और स्क्वॉट्स** भी टेस्ट का हिस्सा होंगे।

इतना लगेगा आवेदन शुल्क


आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में किए जा सकते हैं। आवेदन शुल्क के तौर पर उम्मीदवारों को 550 रुपये का भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाया जा सकता है।