Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

LinkedIn पर ऐसे बनाएं प्रोफाइल, कि HR खुद दे आपको जॉब ऑफर

LinkedIn Profile: आजकल की डिजिटल दुनिया में लिंक्डिइन सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं है, बल्कि ये एक प्रोफेशनल पहचान भी बन गया है। ऐसे में ये जरूरी है कि आप अच्छी प्रोफाइल बनाएं, जिससे आपको आसानी से जॉब मिल जाए।

भारत

Anamika Mishra

Sep 09, 2025

How to create LinkedIn profile for job, LinkedIn profile tips to attract HR, Best LinkedIn profile for job seekers,
LinkedIn पर ऐसे बनाएं प्रोफाइल। (Image Source: Chatgpt)

LinkedIn Profile For Job: अगर आप भी बेहतर नैकरी की तलाश कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. बदलते समय और डिजिटल दुनिया में कई ऐसे ऐप्स आ गए हैं, जो आपको ऑनलाइन नौकरी ढूंढने का मौका देते हैं। इन्हीं ऐप्स में से एक, लिंक्डइन प्रोफेशनल नेटवर्किंग के लिए सबसे पावरफुल प्लेटफॉर्म्स की लिस्ट में शामिल हो गया है। ऐसे में अगर आप भी अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल को बेहतर बनाना होगा।

प्रोफाइल फोटो और कवर इमेज (Profile Photo And Cover Image)

  • प्रोफाइल फोटो क्लियर और प्रोफेशनल होनी चाहिए।
  • कवर इमेज में आप अपने स्किल या इंडस्ट्री से जुड़ी चीजें लिख सकते हैं।

आकर्षक हेडलाइन (Attractive Headline)

  • Student या Unemployed ना लिखें।
  • एक लाइन में एक्सप्लेन कर ओपन टू वर्क जोड़ें।
  • हेडलाइन में आपकी स्किल, रोल और उद्देश्य जोड़ें।

खुद के बारे में बताएं (About Section)

  • खुद के बारे में 4–5 लाइन में स्पष्ट और प्रभावशाली परिचय लिखें।
  • अपनी स्किल, अनुभव, करियर गोल और वैल्यू को हाईलाइट करें।
  • स्किल और एक्सपीरिएंस (Skill and Experience)
  • अपनी टॉप स्किल्स जैसे, MS Excel, Team Management आदि को ऐड करें।
  • जो भी प्रोजेक्ट्स, इंटर्नशिप या वर्क एक्सपीरियंस हो, उसे डिटेल में लिखें।

रिकमेंडेशन और एंडोर्समेंट लें (Recommendations and Endorsements)

  • साथियों, मैनेजर्स या क्लाइंट्स से रेकमेंडेशन लें।
  • स्किल्स पर एंडोर्समेंट मिलने से आपकी प्रोफाइल की वैल्यू बढ़ती है।
  • फीचर्ड सेक्शन का उपयोग करें
  • अपना रिज्यूमे, प्रोजेक्ट लिंक, या ब्लॉग इस सेक्शन में जोड़ें।
  • इससे प्रोफाइल विजिट करने वाला तुरंत आपके काम को देख सकता है।

HRs और इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स से नेटवर्क बनाएं (Connections)

  • अपनी इंडस्ट्री के लोगों को कनेक्ट करें।
  • कुछ अच्छा कंटेंट पोस्ट करें, एक्टिव रहें, कमेंट करें और कनेक्शन बढ़ाएं।
  • HRs की पोस्ट पर कमेंट और इंटरैक्ट करें ताकि वे आपकी प्रोफाइल पर आएं।