DU PG Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में पीजी कोर्स के लिए एडमिशन की प्रक्रिया जारी है। काॅमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS-PG) 2025 के तहत दूसरा चरण 24 जून से शुरू हो रहा है। पहले चरण में अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है। करीब 13,432 सीटों में से 11,314 सीटें आवंटित हुईं और 7,586 उम्मीदवारों ने अपनी सीट स्वीकार की।
मिली जानकारी के अनुसार, पहले चरण में परफॉर्मेंस बेस्ड कोर्सेज जैसे कि एमएफए, एमए म्यूजिक, बीपीएड, एमपीएड आदि को शामिल नहीं किया गया था। इन कोर्सेज के लिए आगे के चरण में सीट आवंटित की जाएंगी।
वहीं दूसरी आवंटन की सूची 24 जून को शाम 5 बजे कैंडिडेट्स के डैशबोर्ड पर आएगी। सीट स्वीकार करने की अंतिम तिथि 27 जून शाम 4:59 बजे तक है। वहीं कॉलेज या विभाग द्वारा ऑनलाइन सत्यापन 28 जून तक पूरा होगा। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 29 जून, शाम 4:59 बजे है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस साल 82 पीजी प्रोग्राम्स में 13,432 सीट्स उपलब्ध हैं। डीयू में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन 12 जून तक चला था, जिसमें करीब 53,609 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। रजिस्ट्रेशन करने वालों में 23,117 पुरुष और 30,490 महिलाएं और ट्रांसजेंडर हैं। जो उम्मीदवार किसी कारणवश पहले आवेदन नहीं कर पाए, उनके लिए डीयू ने मिड-एंट्री विंडो 2 जुलाई शाम 5 बजे से 4 जुलाई शाम 4:59 बजे तक खोली है। इस दौरान वे नए सिरे से आवेदन कर सकेंगे।
Updated on:
23 Jun 2025 11:49 am
Published on:
23 Jun 2025 11:43 am