4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

DU PG Admission 2025: DU में पीजी दाखिला का दूसरा चरण 24 से शुरू, अब बीच सत्र में भी मिलेगा एडमिशन

DU PG Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में पीजी कोर्स के लिए एडमिशन की प्रक्रिया जारी है। CSAS-PG 2025 के तहत दूसरा चरण 24 जून से शुरू हो रहा है। यहां देखें डिटेल्स-

DU PG Admission 2025
डीयू पीजी एडमिशन 2025 (क्रेडिट- आधिकारिक वेबसाइट)

DU PG Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में पीजी कोर्स के लिए एडमिशन की प्रक्रिया जारी है। काॅमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS-PG) 2025 के तहत दूसरा चरण 24 जून से शुरू हो रहा है। पहले चरण में अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है। करीब 13,432 सीटों में से 11,314 सीटें आवंटित हुईं और 7,586 उम्मीदवारों ने अपनी सीट स्वीकार की।

नोट कर लें महत्वपूर्ण तिथियां 

  • दूसरी आवंटन सूची जारी- 24 जून 2025 (शाम 5:00 बजे)
  • सीट स्वीकार करने की अंतिम तारीख- 27 जून 2025 (शाम 4:59 बजे) 
  • कॉलेज/विभाग द्वारा सत्यापन- 28 जून 2025
  • फीस जमा करने की अंतिम तारीख - 29 जून 2025 (शाम 4:59 बजे) 
  • मिड एंट्री विंडो (नए आवेदन के लिए)- 2 जुलाई 2025 (शाम 5:00 बजे से 4 जुलाई 2025, शाम 4:59 बजे तक) 
  • तीसरी आवंटन सूची जारी- 8 जुलाई 2025 (शाम 5:00 बजे) 
  • तीसरे चरण में सीट स्वीकार करने की अंतिम तारीख- 10 जुलाई 2025
  • कॉलेज/विभाग द्वारा ऑनलाइन सत्यापन (तीसरा चरण)- 11 जुलाई 2025
  • फीस जमा करने की अंतिम तारीख (तीसरा चरण)- 12 जुलाई 2025 (शाम 4:59 बजे)

यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: 2 साल के बच्चे की जिम्मेदारी और एक तरफ IAS बनने का सपना, परिवार के सपोर्ट से पुष्पलता ने क्रैक की परीक्षा

परफॉर्मेंस बेस्ड कोर्सेज के लिए अगले चरण से दाखिला शुरू

मिली जानकारी के अनुसार, पहले चरण में परफॉर्मेंस बेस्ड कोर्सेज जैसे कि एमएफए, एमए म्यूजिक, बीपीएड, एमपीएड आदि को शामिल नहीं किया गया था। इन कोर्सेज के लिए आगे के चरण में सीट आवंटित की जाएंगी। 

यह भी पढ़ें- ECIL Recruitment 2025: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, जल्दी करें आवेदन, नजदीक है अंतिम तिथि

27 जून तक कंफर्म करें सीट 

वहीं दूसरी आवंटन की सूची 24 जून को शाम 5 बजे कैंडिडेट्स के डैशबोर्ड पर आएगी। सीट स्वीकार करने की अंतिम तिथि 27 जून शाम 4:59 बजे तक है। वहीं कॉलेज या विभाग द्वारा ऑनलाइन सत्यापन 28 जून तक पूरा होगा। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 29 जून, शाम 4:59 बजे है।

82 कोर्सेज के लिए 13 हजार से अधिक सीट्स

दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस साल 82 पीजी प्रोग्राम्स में 13,432 सीट्स उपलब्ध हैं। डीयू में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन 12 जून तक चला था, जिसमें करीब 53,609 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। रजिस्ट्रेशन करने वालों में 23,117 पुरुष और 30,490 महिलाएं और ट्रांसजेंडर हैं। जो उम्मीदवार किसी कारणवश पहले आवेदन नहीं कर पाए, उनके लिए डीयू ने मिड-एंट्री विंडो 2 जुलाई शाम 5 बजे से 4 जुलाई शाम 4:59 बजे तक खोली है। इस दौरान वे नए सिरे से आवेदन कर सकेंगे।