4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

DU Foreign Language Courses: सिर्फ BA, MA नहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं फॉरेन लैंग्वेज में ये कोर्स, यहां देखें डिटेल

DU Foreign Language Courses: दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर इंडियन एंड फॉरेन लैंग्वेज (CIFL) की ओर से फॉरेन लैंग्वेज में पार्ट टाइम सर्टिफिकेट कोर्स 2025-26 में एडमिशन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

DU Foreign Language Courses

DU Foreign Language Courses: यदि आप भी अलग अलग भाषाओं को सीखने में रूचि रखते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर इंडियन एंड फॉरेन लैंग्वेज (CIFL) की ओर से फॉरेन लैंग्वेज में पार्ट टाइम सर्टिफिकेट कोर्स 2025-26 में एडमिशन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन करने के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट cifl.oldcdu.ac.in पर जाएं।

नोट कर लें अंतिम तिथि


इन कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जून 2025 से शुरू हो चुकी है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2025 तय की गई है। कैंडिडेट्स किसी एक ही लैंग्वेज के लिए आवेदन कर सकते हैं। किसी भी लैंग्वेज के लिए आवेदन करने के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा, जोकि 200 रुपये है। 

यह भी पढ़ें- एआई इंजीनियर बनने के यहां से करें पढ़ाई | BTech Course

8 ग्लोबल भाषाओं में होती है पढ़ाई

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये एक पार्ट टाइम कोर्स है जो स्टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेशनल को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी अभी 8 ग्लोबल भाषाओं में ट्रेनिंग प्रदान करता है। इनमें चीनी, जापानी, कोरियाई, स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मन और पुर्तगाली शामिल हैं। ओपन लर्निंग डेवलपमेंट सेंटर (ODLC) के तहत संचालित सीआईएफएल के कोर्सेज यूनिवर्सिटी के जर्मन और रोमांस अध्ययन और पूर्वी एशियाई अध्ययन विभागों से संबद्ध रखते हैं। 

यह भी पढ़ें- Success Story: पिकअप ड्राइवर की बेटी बनी SDM, रिजल्ट आने पर फूट-फूटकर रोए पिता, जानिए ज्योति रानी की सक्सेस स्टोरी

छात्रों को मिलेगा सर्टिफिकेट

इस लैंग्वेज कोर्स के पूरा होने पर सभी कैंडिडेट्स और सफल छात्रों को दिल्ली यूनिवर्सिटी से एक सर्टफिकेट दिया जाएगा। इस लैंग्वेज कोर्स के पूरा होने पर सभी कैंडिडेट्स और सफल छात्रों को दिल्ली यूनिवर्सिटी से एक सर्टफिकेट दिया जाएगा। DU के इस लैंग्वेज कोर्स की शुरुआत अगस्त महीने में होगी और ये कोर्स मार्च 2026 में समाप्त होगा। क्लासेज का आयोजन कैंपस में किया जाएगा। कोर्स की फीस 10,000 रुपये है, इसके अतिरिक्त 510 रुपये परीक्षा शुल्क भी देना होगा। जिन छात्रों ने पहले डीयू में दाखिला नहीं लिया है, उन्हें भी 300 रुपये का एकमुश्त विश्वविद्यालय नामांकन शुल्क देना होगा। जब तक यूनिवर्सिटी द्वारा कोर्स रद्द न कर दी जाए तब तक फीस रिफंडेबल नहीं है।

आवेदन और चयन प्रक्रिया 

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास 12वीं या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। इस कोर्स में दाखिला मेरिट के आधार पर होगा, जिसकी गणना टॉप चार विषयों (अंग्रेजी या हिंदी सहित) का उपयोग करके की जाएगी। अनारक्षित वर्ग से आने वाले कैंडिडेट्स के लिए अंग्रेजी या हिंदी में कम से कम 50 प्रतिशत अंक की अनिवार्यता है। वहीं आरक्षित वर्ग को छूट दी गई है। आरक्षित वर्ग से आने वाले कैंडिडेट्स के लिए न्यूनतम अंक 45 प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं। वहीं यदि कोई कैंडिडेट्स ग्रेजुएट है तो अपने योग्यता स्कोर में जोड़े जाने वाले बोनस वेटेज 10 प्रतिशत और पोस्ट ग्रेजुएट हैं तो योग्यता स्कोर में जोड़े जाने वाले बोनस वेटेज 15 प्रतिशत के लिए पात्र हैं।