Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cyclone Montha: ‘मोंथा’ का मतलब क्या होता है? जानिए पिछले 10 साल में आए साइक्लोन के नाम और उनका अर्थ

क्या आप जानते हैं कि किसी भी चक्रवाती तूफान का नाम कैसे रखा जाता है या किस प्रक्रिया के माध्यम से इसके नाम का चुनाव होता है? आइए जानते हैं क्या होती है प्रक्रिया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Oct 31, 2025

Cyclone

Cyclone(Dummy Image-Freepik, Designed By Patrika.com)

Cyclone Montha: आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाकों में इस समय चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ (Cyclone Montha) का खतरा बढ़ गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इसे ‘साइक्लोनिक स्टॉर्म’ घोषित कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, यह तूफान शुक्रवार शाम या रात तक आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के आसपास तट से टकरा सकता है। तूफान की गति 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है, जबकि झोंकों की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक जाने की आशंका है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद तटीय जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर ‘मोंथा’ नाम कहां से आया और इसका अर्थ क्या है।

कैसे रखा जाता है किसी तूफान का नाम?


चक्रवाती तूफानों के नाम रखने की एक प्रक्रिया होती है। यह जिम्मेवारी विश्व मौसम संगठन (WMO) और संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक आयोग एशिया-प्रशांत (ESCAP) के पैनल ऑन ट्रॉपिकल साइक्लोन्स के पास होता है। इस पैनल में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका, मालदीव, ओमान, ईरान, सऊदी अरब, यमन, कतर, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और थाईलैंड समेत कुल 13 देश शामिल हैं। इन देशों ने मिलकर 169 नामों की एक सूची तैयार की है, जिससे हर नए साइक्लोन का नाम क्रम से चुना जाता है। 'मोंथा (Montha)’ नाम इसी लिस्ट से लिया गया है।

Cyclone Montha: क्या होता है मोंथा का अर्थ?


मोंथा नाम थाईलैंड ने सुझाया था और इसका उच्चारण ‘मॉन-था’ किया जाता है। 26-27 अक्टूबर 2025 को जब भारत मौसम विभाग ने इसे चक्रवाती तूफान घोषित किया, तब थाईलैंड द्वारा दिए गए नाम ‘मोंथा’ को आधिकारिक रूप से इस साइक्लोन के लिए चुना गया। थाई भाषा में ‘मोंथा’ शब्द का अर्थ 'सुगंधित फूल' या सुंदर फूल होता है। यह नाम प्रकृति की सुंदरता और शांति का प्रतीक माना जाता है।

पिछले 10 सालों में आए प्रमुख साइक्लोन और उनके नामों का अर्थ

वर्षसाइक्लोन का नामनाम देने वाला देशअर्थ
2024रेमल (Remal)ओमानरेत या रेत का तूफान
2023मोचा (Mocha)यमनयमन के एक ऐतिहासिक बंदरगाह का नाम
2022सित्रांग (Sitrang)थाईलैंडएक प्रकार का सितारा
2021यास (Yaas)ओमान‘जैस्मिन’ यानी चमेली फूल
2020अम्फान (Amphan)थाईलैंडआकाश या आकाशीय शक्ति
2019फेनी (Fani)बांग्लादेशसर्प या फन वाला नाग
2018तितली (Titli)भारतएक रंग-बिरंगी तितली
2017ओखी (Ockhi)बांग्लादेश‘आंख’ या ‘देखने वाली’
2016वरधा (Vardah)पाकिस्तानगुलाब का फूल
2015कमन (Komen)थाईलैंडघुमावदार या घूमने वाला