Rajasthan JET Result: स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर ने राजस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JET) 2025 का परिणाम 30 जुलाई को ही घोषित कर दिया। पहले इसे 29 जुलाई को जारी किया जाना था, लेकिन तारीख आगे बढ़ाकर 31 जुलाई तय की गई थी। हालांकि, यूनिवर्सिटी ने इसे एक दिन पहले ही जारी कर दिया। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jetskrau2025.com पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
JET 2025 परीक्षा का आयोजन राज्य के विभिन्न कृषि और संबंधित विषयों में प्री-पीजी और पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए किया जाता है। यह परीक्षा योग्य उम्मीदवारों को एक साथ लाने के लिए आयोजित होती है ताकि वे राजस्थान की यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकें।
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jetskrau2025.com पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर “JET Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरकर लॉगिन करें।
इसके बाद स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड दिखाई देगा।
रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
इस समय JET और प्री-पीजी प्रवेश परीक्षाओं के नतीजे जारी किए गए हैं। Pre-PG entrance exams का रिजल्ट अगले सप्ताह आने की संभावना है। उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड में विषयवार अंक, कुल अंक और पात्रता स्थिति को देख सकते हैं।
Published on:
31 Jul 2025 09:42 am