CBSE Class 12th Compartment Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी थी, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं और स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
साल 2025 की कंपार्टमेंट परीक्षाओं में कुल 1,43,581 छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से 1,38,666 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 53,201 छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। प्रतिशत में यह आंकड़ा 38.36% है।
विदेशों में स्थित सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्रदर्शन की बात करें तो 938 छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से 918 परीक्षा में शामिल हुए। इन छात्रों में से 486 ने परीक्षा पास की है, इनका पास प्रतिशत आंकड़ा 52.94% रहा है।
इस बार लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी है। जहां लड़कियों का पास प्रतिशत 41.35% रहा, वहीं लड़कों का प्रतिशत 36.79% रहा है। इस तरह लड़कियों ने 4.56% की बढ़त हासिल की है।
सीबीएसई ने सभी विषयों की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 15 जुलाई को देशभर और 26 अन्य देशों में आयोजित की थीं। अब छात्र अपने अंकों के सत्यापन के लिए 6 अगस्त से आवेदन कर सकेंगे।
इस साल की मुख्य परीक्षाओं की बात करें तो 10वीं कक्षा में 23,85,079 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 22,21,636 छात्र पास हुए। वहीं 12वीं कक्षा में 17,04,367 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 14,96,307 ने सफलता प्राप्त की।
Published on:
01 Aug 2025 07:04 pm