3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Bihar Home Guard Result: इन 3 जिलों के लिए जारी हुई फाइनल मेरिट लिस्ट, अब तक इतनों के जारी हुए लिस्ट

Bihar Homeguard: मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद जिन उम्मीदवारों के नाम लिस्ट में हैं, उनको डाक्यूमेंट्स की जांच (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन), मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया में कोई लिखित परीक्षा शामिल नहीं है।

पटना

Anurag Animesh

Aug 02, 2025

Bihar Home Guard Result
Bihar Home Guard Result

Bihar Home Guard Result: बिहार में होम गार्ड फिजिकल परीक्षा के बाद अब इसके परिणाम जारी किये जा रहे हैं। राज्य के Home Guard विभाग ने 15,000 पदों पर हो रही भर्ती प्रक्रिया के लिए अब तक 20 जिलों के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। जो भी अभ्यर्थी इस टेस्ट में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इससे पहले 17 जिलों की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई थी। अब 3 अन्य जिलों के लिए लिस्ट जारी कर दी गई है। जिसमें खगड़िया, मधेपूरा और सुपौल का नाम शामिल है। इन जिलों के लिए भी अब फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने शारीरिक मापदंड परीक्षण (PMT) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में भाग लिया था।

Bihar Home Guard Result: इन जिलों के फाइनल मेरिट लिस्ट जारी

क्रमांकजिला नाम
1Araria
2Auranagabad
3Banka
4Bettiah (West Champaran)
5Bhojpur
6Darbhanga
7Jamui
8Kaimur
9Khagaria
10Kishanganj
11Lakhisarai
12Madhepura
13Munger
14Nawada
15Purnea
16Saran
17Shekhpura
18Sheohar
19Supaul
20Vaishali

Bihar Home Guard Final Merit List: मेरिट लिस्ट कैसे देखें?


फाइनल मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर "District-Wise Final Merit List" का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
अपनी संबंधित जिले का चयन करें।
“लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें” लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद एक पीडीएफ खुलकर सामने आ जाएगा।
खुलने वाली PDF फाइल में अपना नाम या रोल नंबर खोजें।
भविष्य में उपयोग के लिए इसे सेव या प्रिंट भी कर सकते हैं।

Bihar Home Guard Vacancy 2025: चयन प्रक्रिया में आगे क्या होगा?


मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद जिन उम्मीदवारों के नाम लिस्ट में हैं, उनको डाक्यूमेंट्स की जांच (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन), मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया में कोई लिखित परीक्षा शामिल नहीं है। चयन केवल PMT और PET के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। आगे की प्रक्रिया के लिए जल्द ही जिला स्तर पर उपलब्ध कराई जाएगी। अधिक और अपडेटेड जानकारी के लिए आधिकरिक वेबसाइट को उम्मीदवार निरंतर देखते रहें।