5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

BHU UG Admission 2025: बीएचयू में यूजी कोर्सेज के एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन डेट आगे बढ़ी, क्लासेज 28 अगस्त से

BHU UG Admission 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख अब 2 अगस्त 2025 हो गई है। विश्वविद्यालय ने पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया है, 28 अगस्त से नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

लखनऊ

Rahul Yadav

Jul 31, 2025

BHU UG Admission 2025
BHU UG Admission 2025 (Image: BHU Official)

BHU UG Admission 2025: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में स्नातक कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए यूजी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को 31 जुलाई से बढ़ाकर अब 2 अगस्त 2025 कर दिया है। यानी अब जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है उन्हें एक और मौका मिल गया है।

एडमिशन शेड्यूल भी हुआ जारी

BHU एडमिशन सेल ने केवल रजिस्ट्रेशन की तारीख ही नहीं बढ़ाई, बल्कि पूरा एडमिशन शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

  • 4 और 5 अगस्त को आवेदन में सुधार की सुविधा दी जाएगी।
  • 13 से 16 अगस्त तक BPA, BFA और स्पोर्ट्स कोटा के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा कराई जाएगी।
  • 8 अगस्त से सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू होगी।
  • दूसरे, तीसरे और चौथे फेज के अलॉटमेंट 11, 14 और 18 अगस्त को होंगे।
  • 25 अगस्त तक संबंधित विभागों में रिपोर्टिंग करनी होगी।
  • 28 अगस्त से नियमित कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी।

CUET स्कोर से होगा एडमिशन

BHU में इस साल भी CUET (Common University Entrance Test) के माध्यम से दाखिला होगा। छात्र रजिस्ट्रेशन करते समय अपना CUET स्कोरकार्ड अपलोड करेंगे। सभी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरी की जा रही है जिससे छात्रों को आसानी हो सके।

हो सकता है स्पॉट राउंड

अगर पहले दौर की काउंसलिंग के बाद कुछ सीटें खाली रह जाती हैं तो विश्वविद्यालय स्पॉट राउंड की भी घोषणा कर सकता है। ऐसे में जिन छात्रों को शुरू में सीट न मिल पाए वे आगे मौका पा सकते हैं।