BHU UG Admission 2025: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में स्नातक कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए यूजी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को 31 जुलाई से बढ़ाकर अब 2 अगस्त 2025 कर दिया है। यानी अब जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है उन्हें एक और मौका मिल गया है।
BHU एडमिशन सेल ने केवल रजिस्ट्रेशन की तारीख ही नहीं बढ़ाई, बल्कि पूरा एडमिशन शेड्यूल भी जारी कर दिया है।
BHU में इस साल भी CUET (Common University Entrance Test) के माध्यम से दाखिला होगा। छात्र रजिस्ट्रेशन करते समय अपना CUET स्कोरकार्ड अपलोड करेंगे। सभी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरी की जा रही है जिससे छात्रों को आसानी हो सके।
अगर पहले दौर की काउंसलिंग के बाद कुछ सीटें खाली रह जाती हैं तो विश्वविद्यालय स्पॉट राउंड की भी घोषणा कर सकता है। ऐसे में जिन छात्रों को शुरू में सीट न मिल पाए वे आगे मौका पा सकते हैं।
Published on:
31 Jul 2025 04:51 pm