Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kids Put Fingers In Mouth : बच्चे ऐसे ही नहीं डालते मुंह में उंगली, जानिए चौंकाने वाले कारण

Kids Put Fingers In Mouth : छोटे बच्चे अक्सर मुंह में उंगली डालते रहते हैं, लेकिन क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Anil Kumar

Jul 10, 2023

kids_put_their_fingers_in_mouth.png

Kids Put Their Fingers In Mouth

Kids Put Fingers In Mouth : छोटे बच्चे अक्सर मुंह में उंगली डालते रहते हैं, लेकिन क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं। हालांकि बच्चों का मुंह में अंगुली डालना एक सामान्य है। ऐसा करने से बच्चे आसानी से बैक्‍टीरिया और कीटाणु के सम्‍पर्क में आ जाते हैं और उन्हें पेट से जुड़ी कई समस्याएं परेशानियां हो जाती हैं। ऐसे में अपने बच्चे को सेहतमंद बनाए रखने के लिए सबसे पहले उनकी इस आदत के पीछे छिपे कारणों को जानना जरूरी है। तो आइए जानते हैं आखिर क्यों छोटे बच्चे मुंह में उंगली डालते हैं।

यह भी पढ़ें : Monsoon Seasonal Illness : मानसून के मौसम में फैलती है खतरनाक बीमारियां, जानिए कारण और बचाव के तरीके

दांत निकलना
अधिकतर बच्चे अपने मुंह में उंगली तब डालते हैं जब उनके दांत निकल रहे होते हैं। बच्चों के दांत निकलते समय उनके मसूड़ों में खुजली होती है। ऐसे में अंगुली मुंह में लेने से मसूड़ों पर दबाव पड़ता है जिससे बच्चे को राहत मिलती है। इसी वजह से बच्चे मुंह में उंगली डालना शुरू कर देते हैं।

यह भी पढ़ें : Kantola Benefits : बॉडी स्किन को चमका देती है कंटोला की सब्जी, जानिए इसके और भी फायदे

भूख लगना
भूख लगने पर भी बच्चे अक्सर अपने मुंह में अंगुली डालते हैं। अगर आपका बच्चा भी लगातार ऐसा कर रहा है तो समझ जाएं उसे भूख लगी है।

यह भी पढ़ें : Jamun Seeds Use: जामुन खाकर फेंके नहीं गुठलियां, जानिए कितने सारे हैं इनके फायदे

नींद आने पर
बच्चे अक्सर सोने से पहले अपने मुंह में उंगली डालने लगते हैं। ऐसा करने से उन्हें आराम मिलता है और वो अच्छी नींद ले पाते हैं।