
signs and symptoms of diabetes
Diabetes Symptoms: पिछले कुछ सालों से भारत में डायबिटीज के मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। आपको बता दें कि डायबिटीज बीमारी एक तरह का मेटाबॉलिक डिसॉर्डर है। इस बीमारी में शरीर या तो पर्याप्त इंसुलिन का उत्पादन नहीं करता है या उसे इसका ठीक से उपयोग करने में दिक्कत होती है। परिणामस्वरूप बॉडी में इंसुलिन की कमी से शुगर का स्तर बढ़ने लगता है जो किडनी, स्किन, हृदय, आंखों और ओवरऑल पूरी हेल्थ को प्रभावित करता है।
डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो किसी भी उम्र में हो सकती है लेकिन बच्चे, किशोर और युवा वयस्क Type 1 Diabetes से अधिक प्रभावित होते हैं जबकि टाइप 2 डायबिटीज 40 वर्ष की आयु के बाद के वयस्कों में अधिक घेरती है। यह बीमारी किडनी और दिल की बीमारियों का भी एक बड़ा रिस्क फैक्टर है।
आपको बता दें कि हमारा लिवर बॉडी को दिन के लिए तैयार करने और इसे अधिक सक्रिय बनाने के लिए ब्लड शुगर रिलीज करता है। यही कारण है कि डायबिटीज से पीड़ित लोगों को सुबह हाई ब्लड शुगर महसूस हो सकती है और उनमें गले और मुंह में शुष्की, रात भर बार-बार पेशाब करने के बाद भी पेशाब की थैली का भरा होना, नजर की कमजोरी और भूख जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।
कई लोगों को डायबिटीज का पता चलने से पहले ही थकान, नींद आना, नजर में कमजोरी, फंगल इंफेक्शन और फोड़े जैसे लक्षण दिख सकते हैं। ऐसे में व्यक्ति को शरीर में होने वाले सभी परिवर्तनों पर ध्यान देने और बीमारी के बिगड़ने से पहले उसकी जांच और इलाज कराना चाहिए।
डॉक्टरों के अनुसार सुबह दिखने वाले ये लक्षण दिन में नहीं दिखते। खुजली, थकान, कमजोरी, ज्यादा भूख लगना, ज्यादा प्यास लगना दिन और रात दोनों में हो सकता है। वजन कम होना, ठीक ना होने वाले घाव, प्राइवेट पार्ट में खुजली ये सभी लक्षण आपको दिन भर भी महसूस हो सकते हैं।
आपको बता दें कि डायबिटीज के अन्य लक्षणों में अत्यधिक भूख लगना, अचानक वजन कम होना, हाथों या पैरों में झुनझुनी, थकावट, कमजोरी, शुष्क त्वचा, घावों का धीरे-धीरे भरना, अत्यधिक प्यास लगना, विशेष रूप से रात में बहुत अधिक पेशाब आना, संक्रमण, बालों का झड़ना टाइप 2 डायबिटीज के आम लक्षण हैं। वहीं, टाइप 1 डायबिटीज में लोग मतली, पेट दर्द, उल्टी जैसे लक्षण भी महसूस करते हैं।
Published on:
10 Jul 2023 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allरोग और उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल

