Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diabetes Symptoms : सुबह-सुबह बॉडी में ये लक्षण दिखें तो हो चुकी है डायबिटीज की शुरूआत, नहीं करें इग्नोर

Diabetes Symptoms: डायबिटीज बीमारी एक तरह का मेटाबॉलिक डिसॉर्डर है। इस बीमारी में शरीर या तो पर्याप्त इंसुलिन का उत्पादन नहीं करता है या उसे इसका ठीक से उपयोग करने में दिक्कत होती है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Anil Kumar

Jul 10, 2023

signs_and_symptoms_of_diabetes.png

signs and symptoms of diabetes

Diabetes Symptoms: पिछले कुछ सालों से भारत में डायबिटीज के मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। आपको बता दें कि डायबिटीज बीमारी एक तरह का मेटाबॉलिक डिसॉर्डर है। इस बीमारी में शरीर या तो पर्याप्त इंसुलिन का उत्पादन नहीं करता है या उसे इसका ठीक से उपयोग करने में दिक्कत होती है। परिणामस्वरूप बॉडी में इंसुलिन की कमी से शुगर का स्तर बढ़ने लगता है जो किडनी, स्किन, हृदय, आंखों और ओवरऑल पूरी हेल्थ को प्रभावित करता है।

यह भी पढ़ें : Lizard Prevention Tips : घर से तुरंत दूर भाग जाएगी छिपकली, अपनाएं ये शानदार घरेलू नुस्खे

डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो किसी भी उम्र में हो सकती है लेकिन बच्चे, किशोर और युवा वयस्क Type 1 Diabetes से अधिक प्रभावित होते हैं जबकि टाइप 2 डायबिटीज 40 वर्ष की आयु के बाद के वयस्कों में अधिक घेरती है। यह बीमारी किडनी और दिल की बीमारियों का भी एक बड़ा रिस्क फैक्टर है।

यह भी पढ़ें : Kantola Benefits : बॉडी स्किन को चमका देती है कंटोला की सब्जी, जानिए इसके और भी फायदे

आपको बता दें कि हमारा लिवर बॉडी को दिन के लिए तैयार करने और इसे अधिक सक्रिय बनाने के लिए ब्लड शुगर रिलीज करता है। यही कारण है कि डायबिटीज से पीड़ित लोगों को सुबह हाई ब्लड शुगर महसूस हो सकती है और उनमें गले और मुंह में शुष्की, रात भर बार-बार पेशाब करने के बाद भी पेशाब की थैली का भरा होना, नजर की कमजोरी और भूख जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Jamun Seeds Use: जामुन खाकर फेंके नहीं गुठलियां, जानिए कितने सारे हैं इनके फायदे

कई लोगों को डायबिटीज का पता चलने से पहले ही थकान, नींद आना, नजर में कमजोरी, फंगल इंफेक्शन और फोड़े जैसे लक्षण दिख सकते हैं। ऐसे में व्यक्ति को शरीर में होने वाले सभी परिवर्तनों पर ध्यान देने और बीमारी के बिगड़ने से पहले उसकी जांच और इलाज कराना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Food Dite In Sawan : सावन के व्रत में ऐसी होनी चाहिए आपकी डाइट, कभी नहीं आएगी कमजोरी

डॉक्टरों के अनुसार सुबह दिखने वाले ये लक्षण दिन में नहीं दिखते। खुजली, थकान, कमजोरी, ज्यादा भूख लगना, ज्यादा प्यास लगना दिन और रात दोनों में हो सकता है। वजन कम होना, ठीक ना होने वाले घाव, प्राइवेट पार्ट में खुजली ये सभी लक्षण आपको दिन भर भी महसूस हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Monsoon Seasonal Illness : मानसून के मौसम में फैलती है खतरनाक बीमारियां, जानिए कारण और बचाव के तरीके

आपको बता दें कि डायबिटीज के अन्य लक्षणों में अत्यधिक भूख लगना, अचानक वजन कम होना, हाथों या पैरों में झुनझुनी, थकावट, कमजोरी, शुष्क त्वचा, घावों का धीरे-धीरे भरना, अत्यधिक प्यास लगना, विशेष रूप से रात में बहुत अधिक पेशाब आना, संक्रमण, बालों का झड़ना टाइप 2 डायबिटीज के आम लक्षण हैं। वहीं, टाइप 1 डायबिटीज में लोग मतली, पेट दर्द, उल्टी जैसे लक्षण भी महसूस करते हैं।