Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dengue Remedies: शरीर में दिखे ये लक्षण तो सावधान, हो सकता है डेंगू बुखार

Dengue Fever Symptoms and Home Remedies: इस समय भारत में बारिश का मौसम अपने पीक पर है। इसी समय मच्छर-मक्खी जैसे कीट पतंगे पनपते हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Anil Kumar

Jul 17, 2023

dengue_fever_causes_symptoms.png

Dengue Fever Causes Symptoms

Dengue Fever Symptoms and Home Remedies: इस समय भारत में बारिश का मौसम अपने पीक पर है। इसी समय मच्छर-मक्खी जैसे कीट पतंगे पनपते हैं। ऐसे में डेंगू- मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियां भी अभी होती हैं। इनमें से डेंगू सबसे खतरनाक बुखार है,जिससे किसी मरीज की जान जा सकती है। आपको बता दें कि डेंगू होने पर कई बार साफ लक्षण दिखाई नहीं देते और मरीज के ब्लड प्लेटलेट्स कम होते चले जाते हैं। इस बुखार से पीड़ित होने वाले 1 प्रतिशत मरीजों की मौत हो जाती है। हालांकि, देखने में यह आंकड़ा छोटा सा दिखता है लेकिन भारत के माने में बहुत बड़ा है। क्योंकि यहां हर साल लाखों लोग डेंगू बुखार की चपेट में आ जाते हैं। ऐसे हम आपको बता रहे हैं डेंगू बुखार की वजह, लक्षण और इलाज के देसी उपाय, तो जानिए—

यह भी पढ़ें : Kitchen Hacks: बारिश में किचन सिंक से आती है बदबू, तो ऐसे पाएं तुरंत छुटकारा

ये हैं डेंगू के कारण (Dengue fever Causes)
आपको बता दें कि डेंगू बुखार खतरनाक डेंगू वायरस (DENV) के शरीर में प्रवेश करने से होता है। एडीज एजिप्टी नाम की प्रजाति के मच्छर इस वायरस का प्रसार करते हैं। यह मच्छर ठहरे हुए साफ पानी में पैदा होता है और आमतौर पर दिन में काटता है। इस मच्छर का साइज दूसरे मच्छरों की तुलना में बड़ा होता है। जब यह मच्छर काटता है तो डेंगू वायरस को अपने डंक के जरिए मानव शरीर में प्रवेश करवा देता है। इसके चलते वह व्यक्ति डेंगू बुखार से पीड़ित हो जाता है।

यह भी पढ़ें : Monsoon Hair Pack : तुरंत दूर हो जाएंगी बालों की समस्याएं, मानसून में बालों पर लगाएं ये हेयर पैक

ये हैं डेंगू बुखार के लक्षण (Dengue Fever Symptoms)
कमजोरी आकर और चक्कर आना
मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
हड्डियों में अत्यधिक दर्द और थकान
आंखों में तेज दर्द
उल्टी का अहसास होना
102 डिग्री से ऊपर बुखार होना
शरीर पर चकत्ते पड़ना और सिरदर्द होना

यह भी पढ़ें : डायबिटीज के मरीज खरीदें ऐसे जूते, तुरंत कंट्रोल होगा शुगर लेवल

ये हैं डेंगू के इलाज के देसी टिप्स (Dengue Fever Home Remedies)
डेंगू बुखार से बचने के लिए घर के अंदर-बाहर पानी इकट्ठा न होने दें। पानी की टंकी, गमलों में जमा पानी को नियमित रूप से साफ करते रहें। जहां पर पानी साफ करना संभव न हों, वहां पर मिट्टी के तेल का छिड़काव कर दें। संतरे और खट्टी चीजों का नियमित सेवन करें। मेथी जैसी पत्तेदार सब्जियां खाएं। जामुन, अमरूद और अनार को अपनी डाइट में शामिल करें। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हल्दी वाला दूध पीना शुरू करें। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली चीजें खाएं।