- पुराने चंबल ब्रिज पर दोपहर में 135.70 मीटर पहुंचा जलस्तर
- एसडीएम और सीओ समेत अन्य अधिकारियों ने लिया जायजा
धौलपुर. प्रदेश के हाड़ौती में लगातार हो रही बारिश और कोटा बांध से गेट खोलने के छोडऩे पानी से दो दिन से चंबल नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ा है। सोमवार को ही जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका था। दूसरे दिन मंगलवार दोपहर चंबल नदी का जलस्तर 135.70 मीटर (गेज) पर बना हुआ था। जबकि चंबल नदी में मध्यप्रदेश सीमा पर स्थित पुराने चंबल ब्रिज के नीचे खतरे का निशान 130.79 मीटर है। माना जा रहा है कि मंगलवार रात में चंबल नदी का जलस्तर और बढ़ सकता है। संभवतया जलस्तर के 138 मीटर तक पहुंचने की संभावना है। नदी में तेजी से बढ़े बहाव के चलते जिला प्रशासन सतर्क बना हुआ है।
मंगलवार दोपहर में एसडीएम धौलपुर डॉ.साधना शर्मा, सीओ शहर मुनेश मीणा तहसीलदार अल्का श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारियों ने पुराने चंबल ब्रिज पर पहुंच जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। उधर, जिला प्रशासन 138 मीटर जल स्तर पहुंचने की आशंका के चलते चंबल से सटे गांवों में पहुंच कर ग्रामीणों को नदी से दूर रहने को कहा है। साथ ही किनारे पर बसे लोगों को ऊंचाई वाले स्थानों पर जाने के लिए कहा है। साथ पटवारी और थाना पुलिस को निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।
पुल पर घूम रहे लोगों को लगाई फटकार
निरीक्षण के दौरान पुराने चंबल ब्रिज पर कुछ लोग घूम रहे थे और रील्स बना रहे थे। जिस पर अधिकारियों ने उन्हें समझाते हुए जाने के निर्देश दिए। मौके पर मौजूद कोतवाली प्रभारी हरिनारायण मीणा को पुलिसकर्मी लगाने और निगाह रखने के निर्देश दिए। साथ ही पुराने ब्रिज की तरफ आवाजाही पर पूर्णतय रोक लगाने के निर्देश दिए। एसडीएम डॉ.शर्मा ने कहा कि जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। मौके पर एसआई अशोक सिंह व अन्य भी मौजूद रहे।
Published on:
29 Jul 2025 06:36 pm