4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पोल पानी में गिरा, सात हजार घरों की बिजली 8 घंटे रही गुल

लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह भारी जलभराव हो रहा है तो बिजली तंत्र को भी नुकसान पहुंच रहा है। 220 केवी बिजलीघर से निकल रही 33 केवी लाइन पर फॉल्ट आने से 33/11 केवी जीएसएस जीटीआर व भामतीपुरा से जुड़े उपभोक्ताओं की बिजली बंद हो गई और करीब 7 हजार लोग 8 घंटे तक बिजली के बिना परेशान होते रहे।

पहाड़ के नीचे मिट्टी कटाव से लाइन पोल सहित पानी मे गिरा

-डिस्कॉम कर्मियों ने मशक्कत कर लाइन को किया दुरुस्त

धौलपुर. लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह भारी जलभराव हो रहा है तो बिजली तंत्र को भी नुकसान पहुंच रहा है। 220 केवी बिजलीघर से निकल रही 33 केवी लाइन पर फॉल्ट आने से 33/11 केवी जीएसएस जीटीआर व भामतीपुरा से जुड़े उपभोक्ताओं की बिजली बंद हो गई और करीब 7 हजार लोग 8 घंटे तक बिजली के बिना परेशान होते रहे।

भारी बारिश जहां मौसम में ठण्डक ला रही है तो डिस्कोम के पसीने छूटा रही है। लगातार होती बारिश से बार-बार ट्रिपिंग और फॉल्ट के मामले सामने आ रहे हैं। रात्रि छीतरिया ताल के पास 220 केवी बिजलीघर धौलपुर से निकल रही 33 केवी लाइन पर फॉल्ट आने से 33/11 केवी जीएसएस जीटीआर व भामतीपुरा से जुड़े 7 हजार उपभोक्ताओं की बिजली बंद हो गई। बारिश व पानी बहाव के कारण रात मे फॉल्ट का पता नहीं लग पाने के कारण सुबह होने पर लाइन की पेट्रोलिंग की गई। पानी भराव के कारण लाइन पेट्रोलिंग टीम को पसीना बहाना पड़ा। मैन लाइन में फॉल्ट सय्यद के पहाड़ के नीचे मिला जहां पानी बहाव से मिट्टी कटाव से लाइन पोल सहित पानी मे गिरी मिली। जिसके बाद डिस्कॉम एक्सईएन विवेक शर्मा खुद मौके पर पहुंचे व नुकसान का जायजा लिया। रात में बारिश के कारण लाइन के क्षेत्र में छीतरिया ताल का पानी बह रहा था। पानी के कारण मरम्मत कार्य किए जाने मे समस्या आई व अधिक समय लगा।

लोग हुए परेशान, हैण्डपंपों से भरा पानी

बिजली लाइन के पानी में गिर जाने के कारण 7 से 8 हजार लोगों के घरों की बत्ती 8 घंटे तक गुल रही। बत्ती सुबह 4 बजे से 12 तक अवरुद्ध रही। सुबह लाइट जाने से लोग सुबह-सुबह घर से बाहर निकलने लगे। सुबह का वक्त ऐसा होता है तब प्रत्येक घरों में घरेलू दैनिक कार्य किए जाते हैं। बत्ती गुल होने से नलों में पानी नहीं आ सका और लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकते देखे गए। गुरुद्वारा क्षेत्र में भी बत्ती गुल होने के कारण लोगों को हैण्डपंपों से पीने और दैनिक कार्यों के लिए पानी का इंतजाम करना पड़ा। तो वहीं बिजली पर निर्भर छोटे और बड़े दुकानदारों के काम भी दोपहर 12 बजे के बाद ही प्रारंभ हो सके। सुबह से लाइट नहीं होने के कारण दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें देर बार खोली। तो वहीं बत्ती गुल होने से घरों और ऑफिसों में लोगों को गर्मी से परेशानी भी झेलनी पड़ी, हालांकि मौसम में ठण्डक होने के कारण लोगों को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा।

रूपरेखा तैयार कर लाइन की दुरुस्त

एक्सइएन विवेक शर्मा, एईएन प्रवेन्दर जादौन व जेईएन सृष्टि चौधरी ने सुधार कार्य के लिए रूप रेखा तैयार की। पानी मे पोल खड़े करने व लाइन खींचने का कार्य आसान नहीं था। हाइड्रा व कार्मिकों के सहयोग से सुरक्षा का ध्यान रखते हुए लाइन मे सुधार कार्य किया गया। लाइन मे सुधार कार्य कर सुबह 11.30 बजे लाइन की टेस्टिंग की गई। जिसके बाद 12 बजे उपभोक्ताओं की बिजली सुचारू रूप से चालू की गई।

ट्रिपिंग, फॉल्ट रोकन विभाग उठाए कदम

गर्मी के सीजन में अत्यधिक विद्युत खपत बढ़ जाने से तो मानसून के समय ट्रिपिंग और फॉल्ट लोगों के लिए परेशानी का सबब बने रहते हैं। क्योंकि गर्मी में निगम जहां बढ़ी विद्युत खपत के कारण बिजली कटौती करते हैं तो मानसून ट्रिपिंग और फॉल्ट से कई घंटे की बत्ती गुल रहती है। डिस्कोम छीजत को रोकने और बकाया बिली भुगतान को लेकर तो कार्य कर रहा है,लेकिन विभाग को इस ओर भी ध्यान देने की जरूरत है। जिससे जो ईमानदार उपभोक्ता हैं उनको परेशानियों को सामना न करना पड़े।

पानी मे लाइन गिर गई थी जिसे दुरुस्त करने में समय लगा। बारिश में बिजली से सुरक्षा बरतते हुए उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही मैं आमजन से अपील करता हूं कि बिजली तंत्र से करंट फैलने की सूचना तुरंत डिस्कॉम को दें, जिससे किसी को बिजली से हानि नहीं हो।

-विवेक शर्मा, एक्सईएन डिस्कोम शहर