- सीएम ने धौलपुर में बाढ प्रभावित ग्रामीणों से जाना हाल
- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अतिवृष्टि और बाढ़ से हुए नुकसान का लिया जायजा
धौलपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर में भारी बारिश से किसानों को नुकसान पहुंचा है। किसान कितना परेशान है यह बात उनसे ज्यादा कोई नहीं समझ सकता हैै। सीएम ने कहा कि किसान की परेशानी, हमारी परेशानी है। सरकार हर दुुख दर्द में किसान, गरीब और आम आदमी के साथ है। मुख्यमंत्री ने यह बात सोमवार दोपहर जिले के विश्नोदा स्थित हवाई पट्टी पर बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान आगे बढ़ेगा तो देश भी आगे होगा और उन्नति करेगा। कहा कि किसान खुद भूखा रहता है लेकिन दूसरों का पेट भरता है। सरकार किसान की पीड़ा से वाकिफ है। कहा कि केन्द्र सरकार ने दो दिन पहले ही किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की है। हर खाते में पैसा आया है। पीएम मोदी की सरकार किसानों के साथ है। सीएम ने कहा कि सरकार को हर वर्ग का ख्याल रख रही है। प्रदेश में करीब 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं और इस साल करीब 1 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा सरकार पूर्ण कर रही है।
किरोड़ी लाल बोले- मैं आपदा राहत मंत्री भी...
सीएम के मंच पर पहुंचने पर संचालनकर्ता ने डॉ.किरोड़ी लाल मीणा को केवल कृषि मंत्री बताते हुए परिचय कराया। जिस पर डॉ.मीणा कुर्सी से उठे और माइक हाथ में लेते हुए कहा कि सीएम ने उन्हें कृषि के साथ साथ आपदा राहत कार्य का मंत्री भी बना रखा है। मीणा ने मजाजिया अंदाज में कहा कि प्रदेश में वर्षा, बादल और भजनलाल की खूब बारिश हो रही है। हालांकि, उन्होंने कहा कि बारिश से फसल को नुकसान पहुंचा है। कहा कि राजस्थान के तीन लाल है भजन, किरोड़ी और जवाहर लाल (गृहमंत्री बेढम) हैं। जिस पर पांडाल में खूब तालियां बजी।
Published on:
04 Aug 2025 06:27 pm