- लोग बोले- नहीं मिले भोजन पैकेट्स, विधायक ने करवाई व्यवस्था
विधायक रोहित बोहरा पहुंचे बाढग़्रस्त क्षेत्रों में
dholpur. बाढ़ प्रभावित बसई घियाराम, अंडवा पुरैनी, चीलपुरा, महदपुरा पंचायतों के करीब 15 हजार से अधिक प्रभावितों के हालात को जानने के लिए विद्यायक रोहित बोहरा पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार तोमर व अन्य जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर इन क्षेत्रो में पहुंचे और जायजा लिया।
विधायक बोहरा ने प्रशासनिक इंतजामात को नाकाफी और हास्यास्पद भी बताया। लोगो ने उन्हें बताया कि 2 बजे तक भोजन के पैकेट्स उपलब्ध नहीं हो पाए है। जिसपर उन्होंने तुरंत ही एक सहयोगी एनजीओ को भोजन तैयार कर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में वितरण को निजी तौर पर व्यवस्था करवाई। उन्होंने घोर अंधेरे में खुले बीहड़ में लोगों के शरण लेने के स्थानों पर रात्रिकाल में अंधेरा रहने पर भी खासी नाराजगी जताई और जिला कलक्टर को फोन कर बताया कि बीहड़ का यह इलाका खतरनाक है, जहां जहरीले सांप, बिच्छू तो आम बात है। बाढ़ में बहते हुए घडिय़ाल भी आबादी में आ जाते हैं जो मानवीय बस्तियों में जानलेबा हो सकते हैं। उन्होंने रात्रिकाल में रोशनी व्यवस्था के लिए भी निर्देश दिए।
हर सुविधा देने का करेंगे प्रयास
विधायक ने हर प्रभावित जगह पहुंच कर लोगो को भरोसा दिलाया कि वे हर सुख दुख में उनके साथ खड़े हैं और सरकार पर दवाब बनाकर उन्हें हरसंभव मदद दिलाने का प्रयास करेंगे। उन्होने प्रधान प्रतिनिधि तोमर को निर्देश दिए कि जो भी योजना संचालित है उनका अधिकतम लाभ प्रभावितों को दिलवाने के काम करें। जिससे उनकी पीड़ा कम हो सके। इस अवसर पर उनके साथ बढ़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।
Published on:
01 Aug 2025 06:50 pm