4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कक्षा कक्ष क्षतिग्रस्त देख डीसी बोली- अन्य स्थान पर करें व्यवस्था

संभागीय आयुक्त डॉ.टीना सोनी ने जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, स्वास्थ्य केंद्रों और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौजूदा व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन करते हुए संबंधित कार्मिकों को आवश्यक सुधारात्मक निर्देश जारी किए। निरीक्षण की शुरुआत उच्च प्राथमिक विद्यालय बीछिया से हुई। विद्यालय भवन के निरीक्षण के दौरान कुछ कक्ष क्षतिग्रस्त अवस्था में पाए गए।

कक्षा कक्ष क्षतिग्रस्त देख डीसी बोली- अन्य स्थान पर करें व्यवस्था Seeing the damaged classroom, DC said- make arrangements at another place

- संभागीय आयुक्त डॉ.टीना सोनी ने उप्रा विद्यालय बीछिया का लिया जायजा

- जिला शिक्षा अधिकारी को दिए आवश्यक निर्देश

धौलपुर. संभागीय आयुक्त डॉ.टीना सोनी ने जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, स्वास्थ्य केंद्रों और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौजूदा व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन करते हुए संबंधित कार्मिकों को आवश्यक सुधारात्मक निर्देश जारी किए। निरीक्षण की शुरुआत उच्च प्राथमिक विद्यालय बीछिया से हुई। विद्यालय भवन के निरीक्षण के दौरान कुछ कक्ष क्षतिग्रस्त अवस्था में पाए गए। आयुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक को निर्माण कार्य की गहन जांच कराने तथा छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक कक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने उच्च माध्यमिक विद्यालय बरेला पुरा का भी निरीक्षण कियाख् जहां शौचालय गंदे एवं जर्जर अवस्था में पाए गए। उन्होंने संस्था प्रधान को तत्काल शौचालयों की मरम्मत कराने और नियमित साफ. सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

संभागीय आयुक्त ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरोली का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र परिसर में साफ. सफाई की स्थिति असंतोषजनक पाई गई। स्ट्रेचर खुले में पड़े मिले, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए समुचित रख-रखाव के निर्देश दिए। दवा वितरण कक्ष को व्यवस्थित बनाए रखने एवं नियमित साफ. सफाई सुनिश्चित करने को कहा गया। पीएचसी मौरोली साल 2008 क्रमोन्नत हो चुका है लेकिन जमाबंदी दाखिला खारिज नहीं होने से इन्हें राशि प्राप्त नहीं हुई। जिस पर डीसी ने दाखिला खारिज की प्रक्रिया पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सा सेवाओं के बारे में ग्रामीणों से फीडबैक लिया। जिसमें ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर संतुष्टि जाहिर की। पीएचसी परिसर में साइनेज व्यवस्थित ढंग से प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिए गए। संभागीय आयुक्त ने उप स्वास्थ्य केंद्र चौकी पूरा का भी निरीक्षण किया, जो संचालित पाया गया और जहां एएनएम उपस्थित मिलीं। उन्होंने बच्चों के समयबद्ध टीकाकरण की जानकारी ली और टीकाकरण से संबंधित रिकॉर्ड के नियमित इंद्राज एवं संधारण के निर्देश दिए। इसी तरह सब सेंटर चौकी पुरा का फर्श धसा मिला। जिस पर उन्होंने सही कराने के निर्देश दिए।

फसल खराबें की गिरदावरी कराने के निर्देश

अगले चरण में उन्होंने मोरोली के डूब क्षेत्र का भ्रमण किया। जिसमें टुंडे का पुरा, बरेला पूरा आदि जलभराव संभावित स्थलों का निरीक्षण किया गया। वर्तमान में चंबल नदी का जलस्तर कम हो जाने से इन स्थलों पर जलभराव नहीं मिला। आयुक्त ने वऊसल खराबे की स्थिति का भी जायजा लिया और उपखंड अधिकारी डॉ.साधना शर्मा एवं तहसीलदार अलका श्रीवास्तव को 1 अगस्त से प्रारंभ हुई डीसीएस गिरदावरी के साथ ही खराबे का सर्वेक्षण कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए बनाए गए विस्थापन केंद्र, जो हीरा भूमिया मंदिर पर स्थित है का भी निरीक्षण किया। यह स्थल डूब क्षेत्र से ऊंचाई पर स्थित है, जहां से उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का व्यापक अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त डॉ. सोनी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनहित से जुड़ी सेवाओं और सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए संवेदनशीलता एवं उत्तरदायित्व के साथ कार्य करें ताकि नागरिकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।