28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धौलपुर : 7 महीने पहले ‘गुड़िया’ की हुई थी शादी… दहेज में कार नहीं देने पर हत्या कर जला दी लाश, मां का रो-रोकर बुरा हाल

राजस्थान के धौलपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक नव विवाहिता की हत्या कर शव को जला दिया गया। आरोपी ससुराल के लोग घर से फरार हो गए हैं।

2 min read
Google source verification
Dholpur women murder

मृतका गुड़िया (फाइल फोटो-पत्रिका)

धौलपुर। 'मेरी फूल सी गुड़िया को इन हत्यारों ने मार डाला। ऐसा क्या बिगाड़ा था मेरी बच्ची ने…पैसा तो हम और दे देते, मना नहीं किया था। गुड़िया की हत्या क्यूं कर दी…। मुझे भेजना ही नहीं था बच्ची, मैं पहले समझ जाती तो इन लालची लोगों के घर नहीं भेजती।' यह शब्द उस मां के हैं जिसने करीब सात माह पहले अपनी छोटी बेटी गुड़िया (20) की शादी जिले के मनियां थाने के गांव इच्छापुरा निवासी पंकज के साथ की थी।

गुड़िया को मां ने खुशी-खुशी विदा किया था लेकिन कुछ दिन बाद में झगड़ा होने लगा और गुड़िया ने शिकायत की। जिसके बाद पिता देवेन्द्र सिंह परमार बेटी के ससुराल पहुंचे और समझाइश की। पीहर पक्ष का आरोप है कि दामाद पंकज नई कार, सोने की जंजीर और भैंस की अतिरिक्त डिमांड करने लगा। पिता ने बेटी के ससुराल वालों को समझाया कि एक बच्चा होने पर हम और सामान दे देंगे, लेकिन पंकज व अन्य परिजन जिद पर अड़े रहे। आखिर में गुड़िया की आवाज शांत हो गई।

पिता पहुंचे तो जल रहा था शव

पिता देवेन्द्र सिंह को शनिवार सुबह सूचना मिली मिली कि गुड़िया को मार दिया है, जिस पर पिता व अन्य लोग पहुंचे तो घर पर कोई नहीं मिला। मकान के पीछे उपलों के ढेर में कुछ जल रहा था, शक होने पर आग बुझाई। इसमें एक मानव कंकाल और कुछ मांस के लोथड़े दिखे। परिजनों ने थाना पुलिस को सूचना दी। जिस पर थाना प्रभारी, सीओ मनियां खलील अहमद, एएसपी वैभव शर्मा और एसडीएम कर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे।

जले हुए शव से एफएसएल टीम ने लिए सैम्पल

पिता ने बेटी के ससुराल वालों पर उसकी पुत्री की हत्या कर शव जलाने का आरोप लगाया। सूचना पर पुलिस ने एफएसएल टीम बुलाकर जले हुए उपलों के ढेर में से विवाहिता के अवशेष निकाले। शव जल चुका था जिससे टीम को सैम्पल एकत्र करने को लेकर खासी मशक्कत करनी पड़ी।

एक ही गांव में हुई थी दो बहनों की शादी

गुड़िया की शादी गत 28 मई 2025 गांव इच्छापुरा निवासी पंकज पुत्र लाल सिंह के साथ हुई थी। इसी गांव में गुड़िया की बड़ी बहन पिंकी पत्नी ओमपाल भी ब्याही है। लेकिन पंकज आए दिन गुड़िया से झगड़ा करता था, ऐसी स्थिति में गुड़िया का जीजा ओमपाल समझाने आता था। इन्हीं बातों को लेकर पंकज और ओमपाल में बात बिगड़ गई, जिसकी वजह से ओमपाल ने आना बंद कर दिया। शनिवार की सुबह गुड़िया की मौत की सूचना बड़ी बेटी पिंकी ने पिता को दी।

'पिता ने बेटी के ससुराल वालों पर दहेज की मांग करते हुए उसकी हत्या कर शव जलाने का आरोप लगाया है। मृतका का शव पूरी तरह से जल चुका था, जिस पर एफएसएल टीम बुलाकर सैम्पल लिए हैं। रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।' -खलील अहमद, सीओ मनियां