4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

धौलपुर में चंबल रौद्र रूप में, खतरे से 10 मीटर ऊपर पहुँचा जलस्तर, दर्जनों गांवों पर मंडराया बाढ़ का खतरा

प्रदेश के हाडोती क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद पहले कोटा और फिर नवनेरा बैराज से चंबल में करीब 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद धौलपुर शहर से सटी चंबल नदी में पानी का बहाव तेजी से बढ़ा है। बुधवार सुबह चंबल में चंबल जलस्तर 139 मीटर के आसपास बना हुआ था जो शाम 5 बजे 141.20 मीटर तक पहुंच गया। पानी यहां पुराने चंबल ब्रिज से सटकर निकल रहा था। हालांकि, इससे हाइवे संख्या 44 पर यातायात बाधित नहीं है।

धौलपुर में चंबल रौद्र रूप में, खतरे से 10 मीटर ऊपर पहुँचा जलस्तर, दर्जनों गांवों पर मंडराया बाढ़ का खतरा Chambal in Dholpur is in a furious form, water level reached 10 meters above the danger level, flood threat looms over dozens of villages

- चंबल नदी में शाम को जलस्तर 141.20 मीटर पहुंचा

धौलपुर. प्रदेश के हाडोती क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद पहले कोटा और फिर नवनेरा बैराज से चंबल में करीब 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद धौलपुर शहर से सटी चंबल नदी में पानी का बहाव तेजी से बढ़ा है। बुधवार सुबह चंबल में चंबल जलस्तर 139 मीटर के आसपास बना हुआ था जो शाम 5 बजे 141.20 मीटर तक पहुंच गया। पानी यहां पुराने चंबल ब्रिज से सटकर निकल रहा था। हालांकि, इससे हाइवे संख्या 44 पर यातायात बाधित नहीं है। ट्रेफिक हाइवे के नए ब्रिज से होकर निकलता है। चंबल नदी पर खतरे का निशान 131.79 मीटर है और वर्तमान में पानी करीब 9 मीटर अधिक बह रहा है। उधर, जिले के सरमथुरा और राजाखेड़ा उपखण्ड के कुछ गांवों में चंबल का पानी घुसा है।

उधर, जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने बुधवार को सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ के जवानों के राजाखेड़ा उपखंड के चंबल से सटे का गांवों का दोरा किया, जिसमें पानी प्रवेश किया है। साथ में पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान समेत अन्य अधिकारी भी रहे। डीएम व एसपी ने चम्बल के बढे हुए जलस्तर से प्रभावित थाना राजाखेड़ा व दिहोली के सुदूर इलाके का जायजा लिया और प्रभावितो को आवश्यक सहयोग व रेस्क्यू करने के निर्देश दिए। चम्बल के किनारे बसे प्रभावित गांव बसई, अंधियारी, दगरा, गढीजाफर, चांडियान का पुरा, पक्कापुरा, पुरैनी के ग्रामीणों की हाल जाना एवं मदद के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों ने जलभराव वाली जगहों का निरीक्षण कर सुरक्षित स्थान पर रहने की समझाइश की। जिला कलक्टर ने आपात स्थिति के लिए त्वरित बोट उपलब्ध कराने, प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने व राहत सामग्री उपलब्ध कराने को तहसीलदार, पटवारी व सचिव को निर्देश दिए गए।

सिविल डिफेंस ने बुर्जुगों को निकला बाहर

राजाखेड़ा क्षेत्र में आम रास्ते में चंबल नदी का पानी आने से बृद्ध और महिलाओं को निकलने में परेशानी आई। मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस के जवानों ने कुछ बृद्ध लोगों को पीठ पर बैठाकर रास्ता पार कराया। इसी तरह धौलपुर इलाके के गांव भमरोली में पानी आने एवं रास्ता बंद होने पर गांव निवासी व्यक्ति कालीचरण उर्फ करुआ पुत्र राम खिलाड़ी जो कि असाध्य बीमारी कैंसर से जूझ रहा था, उसे रैस्क्यू कर जिला अस्पताल भिजवाया। साथ में 6 अन्य व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा।