नदी खतरे के निशान से 0.51 मीटर ऊपर, निचले इलाकों में अलर्ट जारी
धौलपुर, चंबल नदी एक बार फिर उफान पर है।सोमबार सुबह नदी का जलस्तर 131.80 मीटर तक पहुँच गया, जो खतरे के निशान 130.79 मीटर से 0.51 मीटर अधिक है। जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।
जिला कलेक्टर श्रीनिधी बीटी स्वयं हालात की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और बहाव क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी है। संभावित खतरे को भांपते हुए बचाव दलों को भी सतर्क कर दिया गया है।
प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है और जरूरत पड़ने पर राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें तैयार रखी गई हैं। चंबल के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
Published on:
28 Jul 2025 11:20 am