
कार्रवाई करती टीम। फोटो- पत्रिका
धौलपुर। धौलपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता (SE) राजेश कुमार वर्मा और कार्यालय सहायक नरेन्द्र सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को 1 लाख 75 हजार रुपए की घूस लेते हुए पकड़ा गया।
आरोप है कि परिवादी को बहाल करने के बदले यह रिश्वत मांगी गई थी। यह कार्रवाई एसीबी के DIG डॉ. रामेश्वर सिंह के निर्देश पर की गई, जबकि ट्रैप की कार्रवाई DSP जगदीश भारद्वाज के नेतृत्व में अंजाम दी गई। मामले में आगे की जांच एसीबी की ओर से की जा रही है।
यह वीडियो भी देखें
गौरतलब है कि इससे पहले एसीबी ने कृषि उपज मंडी सचिव कैलाश चंद्र मीणा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। टीम ने सचिव को 45,000 रुपए की रिश्वत राशि लेते पकड़ा था। आरोप था कि कृषि उपज मंडी सचिव कैलाश चंद्र मीणा ने दुकान लाइसेंस के नवीनीकरण के एवज में 45,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित लंबे समय से परेशान था। तंग आकर उसने शिकायत एसीबी में दर्ज कराई। शिकायत की जांच सही पाई गई, जिसके बाद जाल बिछाकर सचिव को पकड़ा गया।
Updated on:
28 Jan 2026 05:43 pm
Published on:
28 Jan 2026 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
